नई दिल्ली: DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की दूसरी कट ऑफ लिस्ट शनिवार यानी 9 अक्टूबर को जारी हुई. दूसरी कट ऑफ लिस्ट के आधार पर 11 अक्टूबर से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले शुरू होंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय में यह दाखिले 14 अक्टूबर तक जारी रहेंगे. छात्र 15 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्स-कॉलेज बदल सकते हैं छात्र
दिल्ली विश्वविद्यालय में यदि कोई छात्र पहली लिस्ट के आधार पर प्रवेश ले चुका है और अब दूसरी लिस्ट के बाद अपना कोर्स या कॉलेज बदलना चाहता है तो वह भी दूसरी लिस्ट के आधार पर एडमिशन ले सकता है. छात्रों को इसके लिए विश्वविद्यालय को 1,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा.


16 अक्टूबर को जारी होगी तीसरी लिस्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को दूसरी कट ऑफ लिस्ट 9 अक्टूबर को जारी की गई है. तीसरी कटऑफ 16 अक्टूबर को जारी की जाएगी. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय की स्पेशल कटऑफ 25 अक्टूबर को आएगी. दिल्ली विश्वविद्यालय चौथी कटऑफ 30 अक्टूबर को और फिर पांचवीं कटऑफ 8 नवंबर को जारी की जाएगी.


कॉलेजों में बढ़ाई जा सकती हैं सीटें
दिल्ली विश्वविद्यालय के मुताबिक, इस वर्ष आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सीटें बढ़ाई जा सकती हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार स्पेशल कटऑफ भी जारी की जाएगी.


यह भी पढ़िएः CBSE Date Sheet 2022: नवंबर में होंगी 10वीं व 12वीं टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं, जल्द आएगी डेटशीट


15 नवंबर तक चलेगी दाखिला प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन कोर्सेस की लगभग 70 हजार सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है. यह प्रक्रिया 15 नवंबर तक चलेगी.


पहली कटऑफ के आधार पर इन्हें मिला दाखिला
दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बताया कि पहली कटऑफ के आधार पर 31,172 सीबीएसई बोर्ड के उम्मीदवार, 2365 केरल बोर्ड ऑफ हायर माध्यमिक शिक्षा के छात्रों, 1540 हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, 1429 काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन के छात्रों और इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से 1301 छात्रों को दाखिला मिला है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.