नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बारिश के बाद आज फिर से मौसम गर्म हो सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को को सुबह-सुबह धूप निकलने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हो सकती है हल्की बूंदाबांदी


भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के मुताबिक,  शनिवार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 79 फीसदी थी. विभाग ने दिन में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 


हफ्ते के आखिर में हो सकती है बारिश


इस हफ्ते पिछले कई पूर्वानुमानों में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह अनुमान जताया है कि, सप्ताह के आखिर में दिल्ली में बारिश हो सकती है. आईएमडी द्वारा लगाए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को भी दिल्ली के आसमान में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. 


दिल्ली में एयर क्वलिटी


राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 73 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है. 


यह भी पढ़ें: IRCTC Cancel train List: आज कैंसल हैं 111 ट्रेनें, जानें रद्द हुई गाड़ियों की पूरी डिटेल


यह भी पढ़ें: Gold Price Today: सोने के दाम में लगातार पांचवी गिरावट, इस हफ्ते 1214 रुपये तक सस्ता हुआ गोल्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.