नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बीते मंगलवार को दिल्ली में कोरोना मामले बढ़ने के बाद राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. राजधानी में शुक्रवार रात से वीकेंड कर्फ्यू लागू हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हुआ है और यह सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा सभी क्षेत्रों के सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. 


वहीं निजी संस्थानों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का नियम लागू रहेगा. 


जानिए क्या दिल्ली में चलेगी मेट्रो


मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी दिल्ली मेट्रो फुल कैपेसिटी के साथ चलेगी. इसके अलावा राजधानी में डीटीसी बसें भी फुल कैपेसिटी के साथ चलेंगी.


वीकेंड कर्फ्यू के दौरान इन चीजों की होगी अनुमति


वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी. आप किसी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में पहचान पत्र के साथ बाहर निकल सकते हैं. 


वीकेंड कर्फ्यू के दौरान अगर आपकी ट्रेन, बस या फ्लाइट है, तो आप अपने टिकट के साथ एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन अथवा बस अड्डे तक जा सकते हैं. 


सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी अपने आईडी कार्ड के साथ ऑफिस जा सकते हैं. 


दिल्ली में राजनायिक कार्यालयों में तैनात अधिकारियों को आईडी कार्ड के साथ आने-जाने की छूट मिलेगी. 


स्वस्थ सेवाओं से जुड़े सभी कर्मचारियों को आवागमन की अनुमति होगी. 


मीडियाकर्मी वैध प्रमाण-पत्र के साथ राजधानी में ट्रेवल कर सकते हैं. 


अगर किसी छात्र की कोई परीक्षा है, तो वह अपना एडमिट कार्ड दिखाकर गंतव्य स्थान तक जा सकता है. 


कोरोना टेस्ट अथवा वैक्सीनेशन के लिए लोगों को आवागमन की छूट होगी. 


राजधानी में जरुरी सामान बेचने वाली दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. 


यह भी पढ़िए: Aadhaar Update: मोबाइल नंबर नहीं है रजिस्टर्ड, फिर भी ऐसे कर सकते हैं आधार डाउनलोड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.