DA Hike: दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इन राज्यों में हुआ DA देने का ऐलान
Diwali DA Hike: दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार के साथ-साथ कुछ राज्यों की सरकारों ने भी DA देने का ऐलान किया है. आइए, जानते हैं कि किन राज्यों में DA मिलने वाला है.
नई दिल्ली: Diwali DA Hike: देश भर में दिवाली की धूम देखने को मिल रही है. कई प्रदेश की सरकारों ने तो अपने कर्मचारियों को DA देने का ऐलान भी कर दिया है. त्रिपुरा की राज्य सरकार ने अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे अधिक DA देने का ऐलान किया है. त्रिपुरा की प्रदेश सरकार ने 1,88,000 कर्मचारियों और पेंशनधारी लोगों को 5% DA देने का निर्णय लिया है.
कब से लागू होगा?
त्रिपुरा सरकार में फूड एंड सिविल सप्लाइज ट्रांसपोर्ट मंत्री सुशांत चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों को सहायता देने के लिए हमने 1,88,000 कर्मचारियों को डियरनेस अलाउंस (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) देने का निर्णय लिया है. दोनों 1 नवंबर, 2024 से लागू होंगे.
आय का 5% अधिक भुगतान किया जाएगा
कर्मचारियों को ये तोहफा देने के चलते त्रिपुरा की राज्य सरकार पर 500 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय भार आएगा. वित्त विभाग की मानें तो त्रिपुरा में 1.6 लाख सरकारी कर्मचारी हैं, जबकि 82,000 पेंशनधारी हैं. सरकार द्वारा इन सभी को आय का 5% अधिक भुगतान किया जाएगा.
इन राज्यों में भी हुआ DA का ऐलान
त्रिपुरा अकेला ऐसा राज्य नहीं है, जो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ा रहा हैइससे पहले कुछ अन्य राज्य भी ऐसा फैसला कर चुके हैं. आइए, इनके बारे में जानते हैं.
उत्तराखंड: उत्तराखंड की प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. सरकारी कर्मचारियों को अधिकतम 7,000 रुपये तक का बोनस भी मिलेगा.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने भी दिवाली पर कर्मचारियों को तोहफा दिया है. 3 प्रतिशत का महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है, इसके बाद से ही सरकारी कर्मियों में खुशी की लहर है.
पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी सरकारी कर्मचारियों को गिफ्ट दिया है. उनकी सैलरी में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई है.
केंद्र सरकार भी दे रही DA
DA बढ़ाने वाले राज्यों में हिमाचल प्रदेश, झारखंड, सिक्किम, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मेघालय और असम का नाम भी शामिल है. केंद्र सरकार ने भी कर्मचारियों को 3 प्रतिशत का महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें- Diwali 2024 Upay: दिवाली पर करें लाल किताब के 3 उपाय, भगवान कुबेर करेंगे धन की अपार वर्षा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.