Maharashtra Dry Day: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के तहत नवंबर में कई दिनों तक राज्य में शराबबंदी रहनी है. भारत के चुनाव आयोग (ECI) के अनुसार, सुचारू चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए चुनिंदा दिनों में मुंबई और अन्य शहरों में शराब की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध रहेगा. बता दें कि आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से शराब की दुकानें बंद हैं. 18 नवंबर शाम 6 बजे से शराब की बिक्री पर लगा प्रतिबंध आज यानी 20 नवंबर शाम 6 बजे तक जारी रहा. 19 नवंबर को पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहीं और आदेश के अनुसार, मतदान वाले दिन शाम तक ठेके बंद रहने थे. अब सवाल ये कि 23 नवंबर को भी शराब की बिक्री पर बैन रहेगा?


23 नवंबर को शराब की दुकानों की टाइमिंग?
जी हां, 23 नवंबर को भी महाराष्ट्र में मुंबई समेत सभी जिलों के ठेके, व शराब बिक्री की दुकानें बंद रहेंगी. लेकिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध शाम 6 बजे तक रहेगा. यानी 23 तारीख को शाम बाद शराब की सेल की जा सकती है.


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को एक ही चरण में हुआ. राज्य में 288 निर्वाचन क्षेत्र हैं. मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल सामने आए हैं, जिनमें भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की जा रही है.


ये भी पढ़ें- Maharashtra Voting Percentage Today: वोटिंग करने में मुंबई पीछे, जानें- पुणे, गढ़चिरौली के साथ पूरे महाराष्ट्र में कितना फीसदी हुआ मतदान?


ये भी पढ़ें- Assembly Election Exit Polls: क्या एग्जिट पोल पर विश्वास करना सही? जानें- 2019 में महाराष्ट्र, झारखंड में भविष्यवाणी कितनी सटीक थी?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.