नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद 30,500 से अधिक छात्रों ने विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला ले लिया है जबकि 23,000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कॉलेज बदलने का विकल्प चुना है. विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

61 हजार से अधिक सीटों पर छात्रों ने लिया दाखिला


इस बीच, विश्वविद्यालय को ‘मिड एंट्री एप्लिकेशन’ भी मिली हैं. पहले और दूसरे चरण में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पाए अभ्यर्थियों के लिए मिड एंट्री एप्लिकेशन की व्यवस्था की गई थी. इसके लिए पांच से सात नवंबर तक का समय दिया था. विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कुल 70 हजार सीट हैं, जिनमें से अब तक 61,500 से अधिक सीटों पर छात्र दाखिला ले चुके हैं. 


मिड एंट्री एप्लिकेशन में इतने आवेदन हुए प्राप्त


स्नातक पाठ्यक्रमों के दूसरे चरण में 15,500 से अधिक छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिला दिया गया है. डीन (दाखिला) हनीत गांधी ने कहा, “दूसरे दौर के बाद, 30,662 छात्रों ने दाखिला ले लिया है. जबकि 23,139 छात्रों ने कॉलेज बदलने का विकल्प चुना है. इसके अलावा, हमें 1,008 मिड एंट्री आवेदन प्राप्त हुए हैं.” 


यह भी पढ़िए: Weather Update: देश के इस राज्य में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार, इतना गिर सकता है तापमान



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.