नई दिल्लीः Eid-ul-Adha 2023: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार साल 2023 में बकरीद का त्योहार आज यानी गुरुवार 29 जून को मनाया जा रहा है. बकरीद इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. ईद-उल-अजहा को बकरीद या बकरा ईद भी कहा जाता है. अगर आप भी ईद के मौके पर अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को अच्छे-अच्छे संदेश देना चाहते हैं, तो हमारी यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिजा को मौसम मुबारक
हवा को खुश्बू मुबारक 
दिलों को प्यार मुबारक 
आपको हमारी तरफ से बकरीद मुबारक


अल्लाह आपको खुदाई की सारी नेमतें दे,
अल्ला आपको खुशियां और अता करें,
दुआ हमारी है आपके लिए
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें.
हैप्पी ईद-उल-अजहा 2023


तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की 
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
हैप्पी ईद-उल-अजहा 2023


समंदर को उसका किनारा मुबारक़
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को बकरीद मुबारक.


सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
आपको मुबारक हो बकरीद.


रात का नया चांद मुबारक,
चांद की चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
और आप सभी को बकरीद मुबारक.


हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
बकरीद मुबारक 2023


जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमायें दिल की दुआ है,
बकरीद मुबारक का फरमान भेजा है.
ईद मुबारक.


सुबह सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश 
पहन लो आज सबसे अच्छी ड्रेस 
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने 
ईद मुबारक करो सबको जो आए सामने.
Bakrid-Eid Mubarak


चुपके से चांद की रोशनी छू जाए
आपको धीरे से ये हवा कुछ कह जाए 
आपको दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको.
Happy Eid Ul adha 2023


ये भी पढ़ेंः Explainer: जानें क्या है समान नागरिकता संहिता और इसकी राह के रोड़े


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.