EPFO: पीएफ खाताधारकों को मिलने वाला है 40 हजार रुपये का लाभ, इस दिन खाते में आएंगे पैसे
PF Account Holder यानी पीएफ खाता धारकों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाला है. कर्मचारियों के खाते में जल्द ही 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: PF Account Holder यानी पीएफ खाता धारकों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही बड़ी खुशखबरी देने वाला है. कर्मचारियों के खाते में जल्द ही 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं. अगर किसी भी पीएफ खाताधारक कर्मचारी के खाते में 5 लाख रुपये में जमा हैं, तो उसके खाते में जल्द ही ब्याज के 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं. आपके खाते में ये पैसे ट्रांसफर हुए हैं अथवा नहीं, आप आसानी से घर बैठे भी इस बात का पता लगा सकते हैं.
खाते में जल्द ट्रांसफर होगा ब्याज का पैसा
देशभर में अधिकतर कर्मचारी पीएफ खाते में योगदान देते हैं. अगर आपके वेतन से पीएफ का पैसा कटता है, तो आपके खाते में जल्द ही एक बड़ी रकम ट्रांसफर की जा सकती है. अभी देशभर में 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी पीएफ खाते में योगदान करते हैं.
सिर्फ इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) बहुत जल्द कर्मचारियों के खाते में पीएफ ब्याज के पैसे ट्रांसफर होने वाले हैं. ऐसे कर्मचारी जिनके पीएफ खाते में 5 लाख रुपये जमा हैं, उन्हें ब्याज के रूप में 40 हजार रुपये मिलेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि पीएफ खाते में जल्द ही ब्याज की रकम ट्रांसफर की जा सकती है.
घर बैठे चेक कर सकते हैं पीएफ खाते का बैलेंस
अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको 'Click Here to Know your EPF Balance' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको epfoservices.in/epfo/ के पेज पर रिडायरेक्ट लिंक के जरिए विजिट करना होगा.
इसके बाद आपको 'Member Balance Information' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपना पीएफ अकाउंट नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यहां दर्ज करना होगा.
इसके बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा और अपने राज्य की EPFO ऑफिस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको 'Submit' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
यह सारी प्रक्रिया पूरी होते ही आपके पीएफ खाते का बैलेंस आपको स्क्रीन पर दिखलाई पड़ने लगेगा.
यह भी पढ़िए: Weather Forecast: मौसम विभाग की चेतावनी, देश के इस राज्य में 5 दिनों तक होगी लगातार बारिश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.