नई दिल्ली: साल के अंत में 26 दिसंबर को 2019 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण भी कहते हैं. भारत ही नहीं बल्कि एशिया के कई अन्य जगहों के साथ आस्ट्रेलिया और अफ्रीका में भी ग्रहण देखा जाएगा. तो बता दें कि साल के आखिरा सूर्य ग्रहण में सिर्फ एक महीना बचा हुआ है. विशेषकर यह भारत के केरल के चेरुवथुर में दिखाई देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कैसे और कब लगता है सूर्य ग्रहण


सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा अपनी जगह से हटते हुए पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है. जिसमें चन्द्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है तथा पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूर्ण अथवा आंशिक रूप से चन्द्रमा द्वारा आच्छादित हो जाता है. इस दौरान पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है और चांद पृथ्वी की.



जानिए मंगलवार की अमावस्या का महत्व, लिंक पर क्लिक कर जाने खबर.


क्या है ग्रहण का सही समय
ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8.17 बजे से लगेगा और 2 घंटे 4 मिनट के बाद करीब सुबह 10.57 मिनट पर ग्रहण की समाप्ति होगी. 


धार्मिक मान्यता
भारत देश में लोग सूर्य व चंद्र ग्रहणों को भी धार्मिक मान्यता के रूप में देखते हैं. ग्रहण के समय सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.


राम का ग्लोबल कनेक्शन, लिंक पर क्लिक कर जाने खबर.


ग्रहण के समय क्या करने से बचें-


1. कपड़े की सिलाई व सूई का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
2. ग्रहण के दौरान नुकीली चीजों जैसे चाकू आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
3. ग्रहण के बाद स्नान जरूर करना चाहिए.
4. ग्रहणकाल के दौरान या उसके मध्य समय में भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
5. नंगी आंखों से सूर्य की तरफ नहीं देखना चाहिए.


 


अब तक 3 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण लग चुका है.