राम का ऐसे जुड़ा है ग्लोबल कनेक्शन!
राम की प्रमाणिकता और सत्यता साबित करने के लिए बरसों से शोध होते रहे हैं. स्थापत्य कला से लेकर कला, साहित्य, लोककथाओं के ज़रिए ये साबित किया गया कि राम कोई मनगढ़ंत चरित्र नहीं थे. अब अयोध्या के राम का रिश्ता दुनिया से जोड़ने की कवायद चल रही है.
- Zee Media Bureau
- Nov 21, 2019, 09:00 PM IST
राम की प्रमाणिकता और सत्यता साबित करने के लिए बरसों से शोध होते रहे हैं. स्थापत्य कला से लेकर कला, साहित्य, लोककथाओं के ज़रिए ये साबित किया गया कि राम कोई मनगढ़ंत चरित्र नहीं थे. अब अयोध्या के राम का रिश्ता दुनिया से जोड़ने की कवायद चल रही है.