डायबिटीज मरीज रात को सोने से पहले पी लें ये पीला पानी, तेजी से कम होगा शुगर लेवल
how to control diabetes: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज नहीं है लेकिन दवाई और डाइट की मदद से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए रात को इस पानी का सेवन करें.
नई दिल्ली: पिछले कुछ सालों में भारत में डायबिटीज मरीज की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. डायबिटीज की बीमारी में शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. जब शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो यह शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाता है. शुगर लेवल बढ़ने से किडनी से आंखों की हेल्थ पर असर पड़ता है. डायबिटीज की बीमारी का कोई इलाज नहीं लेकिन डाइट और दवाई की मदद से शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है.
मेथी का पानी
मेथी का पानी डायबिटीज को कंट्रोल करने में मददगार होता है. मेथी का पानी पीने से शुगर लेवल कम होता है साथ ही कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल होता है. ऐसे में रात को सोने से पहले मेथी का पानी पीना चाहिए.
कैसे पिएं पानी
मेथी के दानों को पानी में डालकर 6 से 7 घंटे के लिए भिगो दें. इसके बाद इस पानी का सेवन करें. वहीं मेथी की बीज को चबाकर खा लें. अगर आपका शुगर लेवल ज्यादा है तो आप सुबह और शाम को मेथी का पानी पी सकते हैं.
मेथी का पराठा
बल्ड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए आप मेथी के पराठे का भी सेवन कर सकते हैं. मेथी का पराठा स्वाद के साथ-साथ आपके ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करेगा.
एक्सरसाइज
डायबिटीज के मरीज को खाना खाने के बाद हल्की वॉक पर जाना चाहिए. इसके अलावा रोजाना कम से कम 30 मिनट तक एक्सरसाइज जरूर करना चाहिए. एक्सरसाइज करने से भी ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है.
हेल्दी डाइट
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करना चाहिए. हेल्दी डाइट में आप हरी पत्तेदार सब्जियां, दाल, फलियां आदि को शामिल कर सकते हैं.