नई दिल्ली: अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. ग्रामीण डाक सेवक (GDS) ने विभिन्न राज्यों में वेकेंसी निकाली है. अगर आप इन जॉब में रुचि रखते हैं और नौकरी से जुड़ी योग्यता को पूरी करते हैं तो 26 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- 40 करोड़ असंगठित कर्मचारियों को EPFO ने दी ये खुशखबरी


कुल खाली पदों की संख्या


ग्राम डाक सेवक के पदों पर दो राज्यों में 3400 पदों पर आवेदन जारी की गई है. जिसमें आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 2,296 वेकेंसी और तेलंगाना (Telangana) में 1,150 पदों पर भर्ती जारी की गई है.


पदों का विवरण


GDS ने ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंड ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पदों पर भर्तियां निकाली है.



ये भी पढ़ें- NALCO में जॉब पाने का शानदार मौका, 2 फरवरी से पहले करें अप्लाई


आयु सीमा


इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है. आयु सीमा का निधारण 27 जनवरी, 2021 के आधार पर किया जाएगा. इसी के साथ आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


ये भी पढ़ें- Union Budget 2021: जानिए क्या होगा महंगा और किन चीजों के घटेंगे दाम


शैक्षणिक योग्यता


इन सभी पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की डिग्री गणित के पासिंग नंबर के साथ होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार को स्थानीय भाषा और अंग्रेजी की जानकारी होनी चाहिए. अप्लाई के लिए कैंडिडेट के पास कंमप्यूट की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- Job Alert: CAG में ऑडिटर व अकाउंटेंट के पदों पर बंपर भर्ती


तारीख


आवेदन के लिए आखिरी तारीख 26 फरवरी, 2021 निर्धारित की गई है.


ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों को मुफ्त मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड


इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए GDS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं- https://appost.in/gdsonline/Home.aspx


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.