General Knowledge Quiz:  जब बच्चा स्कूल जाने लगता है तो उसके सब्जेक्ट में एक GK का भी नाम होता है. GK यानी सामान्य ज्ञान (General Knowledge). इसे जनरल नॉलेज भी कहा जाता है. जनरल नॉलेज कोई स्पेशल पढ़ाई नहीं है, बल्कि इसका मतलब होता है कि हर किसी को कम से कम सभी चीजों के बारे में सामान्य नॉलेज तो होनी ही चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC समेत कई बड़ी परीक्षाओं में भी हार्ट स्टडी को छोड़कर जनरल नॉलेज के सवाल पूछ लिए जाते हैं. ऐसे में बच्चे से लेकर बड़ों तक की GK अच्छी होनी चाहिए. आज फिर एक बार हम कुछ सवाल लेकर आए हैं. आइए उनके जवाब जानते हैं.


सवाल 1- T20I में 300 से अधिक रन बनाने वाली पहली क्रिकेट टीम कौन सी है?
जवाब 1- नेपाल T20I में 300 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है. इसनें एशियाई खेलों में मंगोलिया के खिलाफ कुल 314 रन बनाए.


सवाल 2- पृथ्वी पर सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब 2- नील


सवाल 3- कौन सा ग्रह पृथ्वी के सबसे निकट है?
जवाब 3-  शुक्र


सवाल 4- वह कौन सी चीज है, जिसे आरत साल में एक बार ही खरीदती है?
जवाब 4- राखी


सवाल 5- कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता?
जवाब 5- मेहनत का फल


सवाल 6- वो कौनसा पक्षी है, जो कभी धरती पर पैर नहीं रखता?
जवाब 6- हरियल


सवाल 7- ऐसा क्या है, जो एक बार खाने के बाद दोबारा नहीं खाना चाहिए?
जवाब 7- धोखा


सवाल 8- ऐसी चीज बताएं, जो गर्म करने से जम जाती है?
जवाब 8- अंडा


ये भी पढ़ें- GK Question Quiz: किस देश में एक भी महिला नहीं है?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.