General Knowledge Quiz Questions: भारतीय हिस्ट्री हो या सामान्य ज्ञान के सवाल, यह भारत के बच्चों से लेकर सभी को पता होने चाहिए. जनरल नॉलेज जीवन के हर फेज में काम आएगी. यहां तक कि स्कूल में भी बच्चों को GK की पढ़ाई कराई जाती है, जिससे कि उनका ज्ञान बढ़े. लेकिन बड़े होते होते पढ़ाई कम हो जाने से कई प्रकार की जानकारी कम होने लगती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप UPSC जैसी तमाम परीक्षाओं को पास करना चाहते हैं तो वहां आपकी राजनीति से लेकर अन्य फील्ड की जानकारी साफ होनी चाहिए. आइए नीचे कुछ सवालों के जवाब तलाशते हैं.


सवाल 1- झारखंड में देश के सबसे बड़े उच्च न्यायालय का उद्घाटन किसने किया?
जवाब 1- भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू


सवाल 2- वह क्‍या है, जिसमें बहुत सारे दिल होते हैं लेकिन कोई और दूसरा अंग नहीं होता?
जवाब 2- ताश की गड्डी


सवाल 3- विश्व का पहला 100 प्रतिशत जैविक राज्य कौन सा है?
जवाब 3- सिक्किम (भारत)


सवाल 4- भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
जवाब 4- खिचड़ी


इसका भी जवाब दें- GK Question Quiz: गूगल ने किस सुपरस्टार क्रिकेटर की पत्नी को बताया राशिद खान की wife?


सवाल 5- नदियों का देश कौन सा है?
जवाब 5- बांग्लादेश


सवाल 6- पानीपत की तीसरी लड़ाई में मराठों को किसने हराया?
जवाब 6- अफगानियों ने


सवाल 7- किस जीव का खून सफेद होता है?
जवाब 7- तिलचट्टा (कॉकरोच)


सवाल 8- आजाद हिन्द फौज का गठन कहां हुआ?
जवाब 8- सिंगापुर


ये भी पढ़ें- GK Paheli Quiz: मैं एक आदमी को दो बना दूं तो मैं क्या हूं?