नई दिल्ली: Superstition:तंत्र विद्या में बिल्ली को बेहद ही महत्वपूर्ण जीव माना गया है. मान्यता है कि अगर वह आपके घर में आकर रोने लगे तो इससे आपके या आपके परिवार के साथ कोई अनहोनी हो सकती है. वहीं बिल्लियों का आपस में लड़ना-झगड़ना भी धन हानि या लड़ाई-झगड़े का संकेत देता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार काली बिल्ली का रास्ता काटना बेहद अशुभ माना जाता है. ऐसे में कई लोग बिल्ली के रास्ता काटते ही कुछ देर ठहर जाते हैं और किसी दूसरे के रास्ता पार करने पर ही अपने कदम बढ़ाते हैं.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों माना जाता है बिल्ली को अपशगुन 
ज्योतिषी में बिल्ली को राहु की सवारी माना गया है. जीवन में राहु का आगमन बेहद ही अशुभ माना जाता है. ऐसे में राहु की सवारी होने के चलते बिल्ली का रास्ता काटना भी अशुभ माना गया है. मान्यता है कि राहु के आने से जिस तरह जीवन में दुर्घटनाएं होती हैं वैसे ही काली बिल्ली के रास्ता काटने से भी जीवन में कई अशुभ चीजें होने लगती हैं. 


बिल्ली का रास्ता काटना कब होता है अशुभ 
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुत्तों की तरह ही बिल्लियों की भी छठी इंद्री काफी विकसित होती है. इसलिए ये भविष्य में होने वाली घटनाओं को पहले से ही जान लेती हैं. बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ तब माना जाता है जब वह बाईं ओर रास्ता काटते हुए दाईं ओर जाती है. अन्य किसी स्थिति में बिल्ली का रास्ता काटना अपशगुन नहीं माना जाता है.  


मिथ या सच्चाई 
एक ओर जहां कई लोग काली बिल्ली के रास्ता काटने को अशुभ मानते हैं तो वहीं कई जगहों पर इसे अंधविश्वास भी बोला जाता है. दरअसल पुराने समय में जब लोग रास्ते से जा रहे होते थे तो काली बिल्ली के रास्ता काटने पर वे अनुमान लगाते थे कि इसके पीछे कोई जानवर पड़ा होगा. इस कारण से ये वहीं पर ही कुछ देर ठहर जाते थे या फिर रास्ते से पीछे हट जाते थे. इसके अलावा रात के समय जानवर काली बिल्ली की आंखों को देखकर डरकर भागने लगते थे. ऐसे में अपने जानवरों को शांत करने के लिए लोग थोड़ी देर रास्ते में रुक जाते थे. आगे चलकर इसे ही शुभ-अशुभ माना जाने लगा. 


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.    


ये भी पढे़ं- Parenting Tips: बात-बात पर जिद्दी और गुस्सैल हो जाता है आपका बच्चा? बिना फटकार लगाए ऐसे करें डील 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.