नई दिल्लीः ग्लोबल वार्मिंग और मौसम चक्र में बदलाव के चलते वैश्विक स्तर पर तापमान में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि अभी सर्दी का मौसम जारी है, लेकिन मौसम का पूर्वानुमान मई-जून में चिंता बढ़ाने वाला है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, इस बार भी मई-जून महीने में भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिलचिलाती धूप के साथ पारा जल्द ही 45 डिग्री तक जा सकता है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मार्च और अप्रैल में ही देश के अधिकांश हिस्सों मसलन सेंट्रल, वेस्टर्न और साउथ रीजन में तापमान में सामान्य से अधिक होगा. 


अप्रैल में सामान्य से 1.15 डिग्री सेल्सियस तापमान होगा अधिक
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मार्च-अप्रैल में ही सामान्य तापमान में इजाफा हो जाएगा. इसी के साथ अप्रैल में ही दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सामान्य से 1.15 डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक होगा. फरवरी में ही महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों गर्मी में इजाफा हो गया है.


अगले दो महीनों के दौरान गर्मी बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में मार्च और अप्रैल के दौरान मासिक औसत तापमान देश के कई हिस्सों, खासकर मध्य भारत में सामान्य से 1-1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक हो सकता है. 


2020 से 2064 तक बढ़ेगी लू
अप्रैल में ही उत्तर पूर्व और मध्य भारत में गर्मी में इजाफा होगा तापमान सामान्य से अधिक होगा. भीषण गर्मी का यह सिलसिला यही नहीं थमने वाला जल्द ही तापमान 45 डिग्री के आसपास तक जा सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट यह भी कहती है कि गर्मी में इजाफा और लू की खराब स्थिति अल नीनो के विकसित होने से होगी.


रिपोर्ट से यह भी जाहिर होता है कि आने वाले समय में अल नीनो भारत में लू में इजाफा होने का जिम्मेदार बनेगा. इससे 2020 से 2064 तक गर्मी और लू में इजाफा होना जारी रहेगा. यह सब ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भी हो रहा है. रिपोर्ट यह भी कहती है कि वर्ष 2020 से 2064 के बीच में लू में जबरदस्त इजाफा होगा.


कोरोना वायरस से 'संक्रमित' भारत के बाजार! भारत में महंगी होंगी दवाईयां और पिचकारी?


10 फरवरी से बढ़ा है तापमान
गर्मी ने उत्तर के मैदानी इलाकों में दस्तक देने से पहले तटीय क्षेत्रों में असर दिखाना शुरू कर दिया है. हवाओं के बदले रुख के कारण दिल्ली में 10 फरवरी के बाद तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है. बीते 10 दिनों में तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की वृद्धि हुई है. सर्दी ने दिल्ली में 120 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जब न्यूनतम तापमान लगातार कई 15 दिनों से अधिक समय तक लगातार कम रहा. 


कोरोना वायरस से 'संक्रमित' भारत के बाजार! भारत में महंगी होंगी दवाईयां और पिचकारी?