General Knowledge Questions with answers: जनरल नॉलेज (GK) सभी के लिए जरूरी होती है. ना सिर्फ बच्चों बल्कि जीवन में किसी ना किसी पड़ाव पर सामान्य ज्ञान की जरूरत पड़ ही जाती है. अक्सर देखा जाता है कि बच्चों से कहा जाता है कि वे अच्छे से पढ़ें, क्योंकि बचपन की बेसिक पढ़ाई उन्हें आगे चलकर काफी फायदा पहुंचाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में बड़े से बड़े एग्जाम में भी GK के सवाल पूछ लिए जाते हैं और साथ ही पहेलियां भी सुलझाने के लिए कह दिया जाता है, इसलिए आपको अपने दिमाग का टेस्ट जरूर लेते रहना चाहिए. ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके उत्तर पढ़कर आपको अच्छा लगेगा.


सवाल 1- पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 1- आखिर पुलिस को क्या कहते हैं? हिंदी में पुलिस को क्या कहते हैं, तो उन्हें अपराधियों के पकड़ने हेतु जनरक्षक दल कहा जाता है.


सवाल 2- बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 2- अधिकोष


सवाल 3- पूरे सप्ताह में कितने मिनट होते हैं?
जवाब 3- 10,080


सवाल 4- हमारे कान में कितनी हड्डियां होती हैं?
जवाब 4- 3


सवाल 5- एकमात्र ऐसा झंडा कौन सा है जिसकी चार साइड नहीं हैं?
जवाब 5- नेपाल


सवाल 6- हम seven को even नंबर कैसे बना सकते हैं?
जवाब 6- Seven से S हटा देने पर ये Even बन जाएगा.