Spiritual Ques Ans, GK Quiz:  जन्माष्टमी हिंदुओं के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. जन्माष्टमी के नाम से जाना जाने वाला यह त्यौहार भगवान कृष्ण के जन्म का दिन है. हर साल, लोग इस खास दिन को बड़ी श्रद्धा और खुशी के साथ मनाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 2024 में, कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी. हालांकि, वृंदावन व कई और स्थानों पर 27 अगस्त को भी मनाई जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब जब जन्माष्टमी नजदीक है और भगवान कृष्ण की चर्चा है तो ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो श्रीकृष्ण से जुड़े हुए हैं. इन सवालों का जवाब देकर आप जान सकेंगे कि आखिर आप भगवान श्रीकृष्ण के जीवन को कितना जानते हैं.


कृष्ण भगवान पर जनरल नॉलेज के सवाल (GK Questions & Answers on Krishna Janmashtami 2024)
सवाल 1. हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान कृष्ण के जन्म का क्या महत्व है?
जवाब: भगवान कृष्ण का जन्म राक्षस राजा कंस को हराने और धर्म को पुनर्स्थापित करने के लिए हुआ था.


सवाल 2. भगवान कृष्ण का जन्म किस नक्षत्र में हुआ था?
जवाब: भगवान कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था.


सवाल 3. दक्षिण भारत में जन्माष्टमी कैसे मनाई जाती है?
जवाब: दक्षिण भारत में, फर्श को कोलम (रंगोली) से सजाया जाता है और कृष्ण के स्वागत के लिए पूजा कक्ष की ओर जाते हुए उनके पदचिह्न बनाए जाते हैं.


सवाल 4. कंस से बचाने के लिए वासुदेव ने कृष्ण को लेकर कौन सी नदी पार की थी?
जवाब: वासुदेव ने यमुना नदी पार की थी.


सवाल 5. 'गोकुलाष्टमी' शब्द का क्या अर्थ है?
जवाब: गोकुलाष्टमी, विशेषकर महाराष्ट्र में कृष्ण जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है.


सवाल 6. कृष्ण जन्माष्टमी का ज्योतिषीय महत्व क्या है?
जवाब: कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष और रोहिणी नक्षत्र से संबंधित ज्योतिषीय गणना के आधार पर मनाई जाती है.


सवाल 7. भारत के अलावा और कौन से देश कृष्ण जन्माष्टमी मनाते हैं?
जवाब: कृष्ण जन्माष्टमी नेपाल, फिजी, अमेरिका, बांग्लादेश और सिंगापुर जैसे देशों में भी मनाई जाती है.


सवाल 8. कौन सा हिंदू ग्रंथ भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का वर्णन करता है?
जवाब: भगवद् गीता भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं का वर्णन करती है.


सवाल 9. गोकुल यात्रा के दौरान कृष्ण की रक्षा किस देवता ने की थी?
जवाब: नागों के राजा शेषनाग ने गोकुल की यात्रा के दौरान कृष्ण की रक्षा की थी.


सवाल 10. उस पर्वत का क्या नाम था जिसे भगवान कृष्ण ने एक उंगली पर उठा लिया था?
जवाब: गोवर्धन


ये भी पढ़ें- Kolkata Doctor Case: जानिए- क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट, संदीप घोष समेत 4 अन्यों का होगा, CBI को मिली मंजूरी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.