GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसमें छिलका और बीज दोनों नहीं होते?
General Knowledge 2024: जनरल नॉलेज के सवाल हों या पहेलियां सुलझानी हों. देश में होने वाले बड़े से बड़े एग्जाम में कुछ लीक से हटके सामान्य से सवाल पूछ लिए जाते हैं. जहां अक्सर लोग फेल हो जाते हैं. ऐसे में टफ पढ़ाई के साथ कुछ सामान्य बातों पर भी गौर करें. आइए कुछ सवाल के जवाब तलाशते हैं.
General Knowledge 2024: बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए सामान्य ज्ञान (GK) जरूरी है. बचपन में GK की किताबों में पढ़ी जानकारी बड़े होकर भी काम आती है. और ना सिर्फ बचपन में बल्कि हर किसी में हर उम्र में पढ़ने की इच्छा होनी चाहिए. चाहे कुछ भी पढ़ों, अखबार या बुक...इससे जनरल नॉलेज ही नहीं भारी ज्ञान मिलता है और साथ ही करेंट अफेयर पर भी जानकारी हासिल होती है.
जनरल नॉलेज के सवाल हों या पहेलियां सुलझानी हों. देश में होने वाले बड़े से बड़े एग्जाम में कुछ लीक से हटके सामान्य से सवाल पूछ लिए जाते हैं. जहां अक्सर लोग फेल हो जाते हैं. ऐसे में टफ पढ़ाई के साथ कुछ सामान्य बातों पर भी गौर करें. आइए कुछ सवाल के जवाब तलाशते हैं.
सवाल 1- मिकी माउस के जूते किस रंग के हैं?
जवाब 1- पीला
सवाल 2- वो कौन सी चीज है, जो गर्म करने से जम जाती है?
जवाब 2- अंडा
सवाल 3- इंटरनेट का मालिक कौन?
जवाब 3- जो व्यक्ति अपने घर या किसी भी अन्य जगह इंटरनेट लगवाए, वो ही उसका मालिक हो जाता है.
सवाल 4- पहला iPhone किस वर्ष जारी किया गया था?
जवाब 4- 2007
सवाल 5- बिहार के नए मुख्य सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब 5- ब्रजेश मेहरोत्रा
सवाल 6- ऐसा कौन सा फल है जिसमें छिलका और बीज दोनों नहीं होते?
जवाब 6- शहतूत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.