General knowledge Trending Quiz: अच्छा सामान्य ज्ञान (General Knowledge) होना बेहद जरूरी है. GK अलग-अलग सब्जेक्ट से बनी जानकारी है, अगर जिसके पास ये है वो भीड़ में भी अलग दिखेगा. इसके लिए पढ़ना बेहद जरूरी है. वहीं ताजा अपडेट व करेंट अफेर्यस की भी जानकारी रखनी चाहिए. आज हम आपके लिए देश विदेश व कई दिलचस्प सवाल जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपको मजा आएगा और दिमाग भी बढ़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1- आपका दिमाग दिन भर में कितनी कैलोरी जलाता है?
जवाब 1- बता दें कि मस्तिष्क हर दिन औसतन 400-500 कैलोरी जलाता है. यह आपकी कुल जरूरी ऊर्जा का लगभग पांचवां हिस्सा होता है.


सवाल 2- इंसान के दिमाग का वजन कितना होता है?
जवाब 2- एक वयस्क इंसान के दिमाग का वजन 1300 से 1400 ग्राम होता है.


सवाल 3-  सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश कौन थीं?
जवाब 3- सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला न्यायमूर्ति फातिमा बीवी थीं. इन्हें 6 अक्टूबर, 1989 को नियुक्त किया गया था.


सवाल 4-  राष्ट्रपति अपना इस्तीफा किसे सौंपते हैं?
जवाब 4- अगर राष्ट्रपति को इस्तीफा देना है तो वह उपराष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौपेंगे.


सवाल 5- क्या जुड़वा बच्चों के फिंगरप्रिंट एक जैसे होते हैं?
जवाब 5- जी नहीं, जुड़वा बच्चों के फिंगरप्रिंट एक जैसे नहीं होते.


सवाल 6- भारत में सास बहू मंदिर कहां है?
जवाब 6- राजस्थान के उदयपुर में  सास बहू का मंदिर है, जो प्रसिद्ध ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों में से एक है.


सवाल 7- ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बाद भी नहीं बिकता?
जवाब 7- बता दें कि हम 'सब्र का फल' की बात कर रहे हैं.


Disclaimer-
'Zeeभारत' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद ताजा व अलग जानकारी देकर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.


ये भी पढ़ें- GK Quiz: दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है?


ये भी पढ़ें- GK Quiz: ऐसा क्या है जिसके आने की चर्चा हर रोज होती है लेकिन आता कभी नहीं?


ये भी पढ़ें- GK Quiz: शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?


ये भी पढ़ें- GK Quiz: भारत के किस राज्य के लोग सबसे कम पढ़े-लिखे हैं?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.