GK Quiz: भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
Trending Quiz: नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में समग्र जागरूकता के लिए समाचार पत्र पढ़ने और विभिन्न समाचार वेबसाइटों के माध्यम से अध्ययन करने से, अभ्यर्थी UPSC CSE, SSC, बैंक परीक्षा आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को हल करने में भी आश्वस्त हो सकते हैं. तो ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके आंसर जानकर आपकी नॉलेज और बढ़ जाएगी.
General knowledge Trending Quiz: अच्छी जनरल नॉलेज (General Knowledge) हर पल जरूरी है. कब कहां आपके तेज व अपडेट दिमाग की जरूरत पड़ जाए कुछ नहीं पता. नवीनतम घटनाक्रमों के बारे में समग्र जागरूकता के लिए समाचार पत्र पढ़ने और विभिन्न समाचार वेबसाइटों के माध्यम से अध्ययन करने से, अभ्यर्थी UPSC CSE, SSC, बैंक परीक्षा आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों को हल करने में भी आश्वस्त हो सकते हैं. तो ऐसे में हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिनके आंसर जानकर आपकी नॉलेज और बढ़ जाएगी.
सवाल 1- कौन सा फल बैक्टीरिया को मार देता है?
जवाब 1- नींबू बैक्टीरिया को मार देता है.
सवाल 2- दुनिया का सबसे गर्म फल कौन सा है?
जवाब 2- बता दें कि हम अंजीर की बात कर रहे हैं. इसकी तासीर बेहद गर्म होती है. इसलिए इसका सेवन सर्दियों में खूब किया जाता है.
सवाल 3- नीति आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
जवाब 3- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं.
सवाल 4- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वर्तमान गवर्नर कौन हैं?
जवाब 4- शक्तिकांत दास
सवाल 5- किस देश के आदिवासी एक ही ब्लड ग्रुप के होते हैं?
जवाब 5- ब्राजील के आदिवासी एक ही ब्लड ग्रुप के होते हैं.
सवाल 6- सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 6- सिगरेट को हिंदी में धूम्रपान दंडिका कहा जाता है.
सवाल 7- भारत की सबसे गहरी नदी कौन सी है?
जवाब 7- बता दें कि भारत में बहने वाली सबसे गहरी नदी की सिंधु नदी है. यह लेह से होते हुए इस्लामाबाद और कराची शहर तक जाती हैं. इसकी कुल गहराई करीब 200 मीटर तक गहरी है.
Disclaimer-
'Zeeभारत' इस खबर में दी गई किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है. हमारा मकसद ताजा व अलग जानकारी देकर आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. यह जानकारियां विभिन्न वेबसाइट्स से जुटाई गईं हैं.
ये भी पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जानवर अपने पूरे जीवन में कभी पानी नहीं पीता है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.