नई दिल्ली: कई लोगों को लंबे समय से सोने की कीमतें कम होने का बेसब्री से इंतजार था. अब इन लोगों के एक सुनहरा मौका भी आ गया है. आज सोने की कीमतों में लगातार पांचवे दिन भारी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, चांदी अब भी लोगों को राहत नहीं दे रही है. वायदा कीमतों के अनुसार सोने की कीमत आज आठ महीनों के अपने सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है. सोने की कीमत 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 46,772 रुपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंची है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी में बढ़त


चांदी की बात करें तो चांदी वायदा में बढ़त देखी गई है. चांदी की कीमत 69,535 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुकी है. बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान अगस्त में सोने की कीमतें 56, 200 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ अपने उच्च स्तर पर जा पहुंची थी.


अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी घटी सोने और चांदी की कीमतें


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे सप्ताह के निचले स्तर पर आ गई है. हाजिर सोना आज 0.2 फीसदी तक गिरकर 1,791.32 डॉलर प्रति औंस रह गया है.



इसके अलावा चांदी में भी 0.1 फीसदी तक गिरावट देखी गई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी 27.20 डॉलर प्रति औंस रह गया है.


निर्मला सीतारमण ने किया था ऐलान


गौरतलब है कि फरवरी की शुरुआत में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने बजट प्रस्तावों में इस बात का ऐलान किया था कि सोने और चांदी के आयात शुल्क में कटौती की जाएगी. निर्मला सीतारमण ने 5 फीसदी कम किया है. सोने और चांदी की कीमतों पर इस पर 12.5 फीसदी का आयात शुल्क देना होता है, लेकिन इस कटौती के बाद सिर्फ 7.5 फीसदी ही यह शुल्क देना होगा. इसी कारण होने और चांदी की कीमतों में गिरावट होगी.


ये भी पढ़ें- Petrol Price: आम-आदमी की जेब पर मार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर इजाफा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.