दीवाली और धनतेरस से पहले सोना हुआ बंपर सस्ता, आज 1000 रुपये से ज्यादा गिरे दाम
Gold Price 11 October 2022 Today: अगर आप धनतेरस या दीवाली से पहले सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आपके लिए सबसे बेहतरीन मौका है. कल दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 250 रुपये प्रति दस ग्राम तक नीचे चले गए थे. जबकि आज भी सोने के दाम में 700 रुपये प्रति दस ग्राम की बंपर गिरावट देखने को मिली है.
नई दिल्ली: Gold Price 11 October 2022 Today: त्योहारों से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम काफी गिर गए हैं. कल और आज को मिलाकर देखा जाए तो आज सोना लगभग 1 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है. कल दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 250 रुपये प्रति दस ग्राम तक नीचे चले गए थे. जबकि आज भी सोने के दाम में 700 रुपये प्रति दस ग्राम की बंपर गिरावट देखने को मिली है. अगर आप धनतेरस या दीवाली से पहले सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आपके लिए सबसे बेहतरीन मौका है.
आज क्या है सोने का भाव
11 अक्टूबर यानी मंगलवार को सोने के भाव में बंपर गिरावट देखने को मिल रही है. गुडरिटर्न वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को 22 कैरेट सोना 700 रुपये की बंपर गिरावट के साथ 46,900 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कल सोने का भाव 47,600 रुपये दर्ज किया गया था.
क्या है 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट सोने के साथ साथ 24 कैरेट सोने के भाव में भी गिरावट दर्ज की गई है. गुडरिटर्न वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 770 रुपये की गिरावट के साथ 51,160 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया. इससे पिछले कारोबार में 24 कैरेट सोना 51,930 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
दो दिनों में ही 1000 के लगभग सस्ता हुआ सोना
अगर इस हफ्ते सोने के भाव में गिरावट की बात की जाए तो दो दिनों में ही सोना 1 हजार रुपये तक सस्ता हो गया है. अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो कल और आज मिलाकर इसके दाम में 950 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आई है. जबकि 24 कैरेट सोना कल और आज मिलाकर 1040 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है.
ऑल टाइम हाई रेट से कितना सस्ता हुआ सोना
साल 2020 के अगस्त महीने में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज बाजार में 22 कैरट सोने का भाव 47,600 रुपये प्रति दस ग्राम है. आज के भाव की अगर इसके अगर ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप देखेंगे कि सोना 8500 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है.
यह भी पढ़ें: IRCTC Recruitment 2022: आईआरसीटीसी में अपरेंटिस ट्रेनी के पदों पर भर्ती, 25 अक्टूबर तक करें आवेदन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.