Gold Price: सोने के दाम में आई रिकॉर्ड गिरावट, 9400 रुपये सस्ता हुआ सोना
Gold Price Today: देश के कई शहरों में आज सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है. देशभर में शादियों का सीजन चला रहा है और बाजार में लोगों के बीच इसकी मांग तेजी से बनी हुई है.
नई दिल्ली: देश के कई शहरों में आज सोने के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है. देशभर में शादियों का सीजन चला रहा है और बाजार में लोगों के बीच इसकी मांग तेजी से बनी हुई है. सोने के दाम में आई इस भारी गिरावट के बाद इसकी मांग में और तेजी आई है और ग्राहकों के बीच भी इसे लेकर उत्साह देखने का मिल रहा है.
जानिए क्या है आज सोने का भाव
देशभर में शनिवार को सर्राफा बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. इससे पहले शुक्रवार को सोने का भाव 46,300 रुपये प्रति दस ग्राम था. जिसके बाद सोने के भाव में 300 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद शनिवार को सर्राफा बाजार में शनिवार को 46,000 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया. सोने के दाम में इससे पहले गुरूवार को भी 400 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली.
सोने के दाम में आई रिकॉर्ड गिरावट
साल 2020 के अगस्त महीने में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. अगर हम आज वर्तमान में सोने के भाव की इसके ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो उस लिहाज से सोना 9,400 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है.
यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलने जा रहा है DA एरियर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.