नई दिल्लीः 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. उनके महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने जा रही है. इसकी घोषणा मार्च में हो सकती है. कर्मचारियों का जनवरी 2022 में 34 फीसदी महंगाई भत्ता तय हो गया है. ऐसे में कर्मचारियों को 2 महीने का डीए एरियर भी मार्च की सैलरी में ही मिल सकता है.
अभी 31 प्रतिशत मिल रहा महंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होली के बाद केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान हो जाएगा. अभी कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए मिल रहा है. मगर, इसमें 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
AICPI के आंकड़े हो चुके हैं जारी
दरअसल, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के दिसंबर 2021 के आंकड़े आ चुके हैं. दिसंबर 2021 के सूचकांक के हिसाब से 34.04 प्रतिशत महंगाई भत्ता बनता है.
चूंकि डीए की गणना राउंड फिगर में होती है इसलिए यह 34 फीसदी होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो JCM की राष्ट्रीय परिषद के शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA बकाया 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक है. लेवल-13 (7वें सीपीसी मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (वेतनमान) पर कर्मचारियों पर 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का डीए बनता है.
लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा
केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार के सभी 45 लाख कर्मचारियों को डीए और करीब 65 लाख पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (DR) का लाभ मिलेगा.
जानिए क्यों दिया जाता है महंगाई भत्ता
आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के रहन-सहन को बेहतर करने के लिए डीए दिया जाता है.
इसे देने का कारण यह है कि बढ़ती महंगाई में भी कर्मचारियों का रहन-सहन का स्तर बेहतर बना रहे. इसमें सामान्यतः जनवरी और जुलाई में बदलाव होता है.
यह भी पढ़िए: बीमार नहीं पड़ना है तो डेली रूटीन में करें इन पांच सुपरफूड का सेवन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.