नई दिल्ली: Gold Price Today 25 August 2022: भारत के घरेलू सर्राफा बाजार में इस वक्त गोल्ड की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. इसी क्रम में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें जारी कर दी गई हैं. अगर आप लंबे वक्त से गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए बेहतर साबित होने वाला है. गुरुवार के दिन सोना अपने ऑल टाइम हाई प्राइस से काफी कम कीमतों में सर्राफा बाजार में उपलब्ध है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज क्या है गोल्ड का रेट


गुड रिटर्न वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के हिसाब से आज देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार के दिन 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47,500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है. आज सोने की कीमतों में 250 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली है. इससे पिछले कारोबार यानी मंगलवार को सोना 47,250 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था. 


24 कैरेट गोल्ड की कीमत


गुरुवार को 22 कैरेट शुद्ध सोने के साथ साथ 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमतों में भी बढ़त देखने को मिली है. गुरुवार को 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 51,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इस दौरान इसके भाव में भी 270 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़िया तेजी देखने को मिली है. इससे पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना 51,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.


ऑल टाइम हाई रेट से कितना सस्ता है सोना


अगर आज 24 कैरेट सोने के भाव के हिसाब से देखें तो सोना अपने ऑल टाइम रिकॉर्ड भाव से काफी सस्ता बिक रहा है. बता दें कि, अगस्त, 2020 में 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. अगर इस रेट से आज के रेट की तुलना करें तो आज सोने की कीमत में 3,600 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.  


यह भी पढ़ें: E-Shram योजना में श्रमिकों को मिलता है 2 लाख रुपये का फ्री बीमा, जानें कैसे मिलेगा फायदा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.