Gold Price Today: आज 8,940 रुपये सस्ता हुआ सोना, पिछले हफ्ते 1700 रुपये तक गिरा था भाव
Gold Price Today: पिछले हफ्ते सोने के भाव में चली आ रही गिरावट का सिलसिला आज भी जारी है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोना 8,940 रुपये तक सस्ता हो गया है. इस हफ्ते भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई प्राइस से काफी सस्ता मिल रहा है.
नई दिल्ली: Gold Price Today: मौजूदा वक्त में गोल्ड प्राइस में शानदार गिरावट का दौर जारी है. पिछले हफ्ते सोना 1700 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ था. सोने के दाम में गिरावट का सिलसिला इस हफ्ते में भी जारी है. इस हफ्ते भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई प्राइस से काफी सस्ता मिल रहा है.
आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट
गुड रिटर्न वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजर में सोने के दाम में बेहद मामूली उछाल दर्ज किया गया है. सोमवार को 22 कैरेट सोने का प्राइस 10 रुपये की बेहद मामूली उछाल के साथ 46,460 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पिछले कारोबार में सोना 46,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
आज 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट सोने के साथ साथ आज 24 कैरेट सोने के भाव में भी मामूली उछाल दर्ज किया गया है. सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव 10 रुपये की बेहद मामूली उछाल लेकर 50,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबार में 24 कैरेट गोल्ड 50,670 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
पिछले हफ्ते सोने का भाव
पिछले हफ्ते सोने के भाव में बेहद शानदार गिरावट का सिलसिला देखने को मिला था. पिछले हफ्ते हुए कुल कारोबार के बाद सोने के दाम में 1700 रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले हफ्ते आखिरी बंद के दिन MCX पर वायदा सोना 50280 रुपये के भाव पर पहुंच गया था.
ऑल टाइम रिकॉर्ड से हुआ इतना सस्ता
अगस्त 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. यह सोने का अब तक सा सबसे हाई प्राइस भी है. अगर हम आज के भाव के हिसाब से सोने के कीमतों की तुलना करें तो आज 22 कैरेट गोल्ड का दाम 8,940 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर चुका है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: कल खातों में ट्रांसफर होंगे 12वीं किस्त के पैसे, पर इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.