नई दिल्लीः Gold Price Today: सोने के भाव में बुधवार को बड़ा उछाल देखने को मिला था. इसके बाद 5 अप्रैल को सोने की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया था. सोना 61 हजार रुपये को पार कर गया था, लेकिन गुरुवार को सोने की कीमतों में कमी आई है. वहीं, बुधवार को चढ़े चांदी की दाम भी गुरुवार को कुछ नीचे उतरे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार को महंगा हुआ था सोना
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को सोने के भाव में 1030 रुपये का बड़ा उछाल आया था. इसके बाद बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव 61,360 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था. वहीं, गुरुवार को इसमें 380 रुपये की कमी आई. आज सोना 60,980 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा है.


आज सोने की कीमतों में आई कमी
गुड रिटर्न्स के अनुसार, बुधवार को 22 कैरेट सोने के भाव में 950 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद इसका भाव 56,250 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था. वहीं, गुरुवार को इसमें 350 रुपये की कमी आई. आज 22 कैरेट सोने का दाम 55,900 रुपये प्रति दस ग्राम है.


महानगरों में सोने का भाव
महानगर         22 कैरेट          24 कैरेट
चेन्नई               ₹56,500        ₹61,640 
मुंबई               ₹55,900        ₹60,980 
दिल्ली             ₹56,050        ₹61,130 
कोलकाता        ₹55,900        ₹60,980
             (सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)


क्यों सोने के भाव में आया इतना बड़ा उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव, इस साल दुनिया में मंदी की आशंका, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की खरीदारी और बढ़ती महंगाई से सोने को मिल रहे समर्थन ने सोने की कीमतों को बढ़ाया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा कि सोना मौजूदा हालात में 65 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है.


चांदी की कीमतों में आई कमी
चांदी की कीमतों की बात करें तो बुधवार को इसमें 2,490 रुपये प्रति किलो का बड़ा इजाफा देखने को मिला था. इसके बाद चांदी का दाम 77,090 प्रति किलो पहुंच गया था. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार को चांदी के रेट में 600 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आई. आज बाजार में चांदी 76,490 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है.


यह भी पढ़िएः लोन लेने वालों को RBI ने दी बड़ी खुशखबरी, महंगाई को लेकर भी आया बड़ा अपडेट


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.