Gold Price Today: सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट, रिकॉर्ड रेट से 2990 रुपये सस्ता बिक रहा गोल्ड
Gold Price Today: सोने का भाव में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमतों में आई इस कमी से ग्राहकों के चेहरे खिल गए. मई में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आने के बाद अब सोने के भाव नरमी बरत रहे हैं. सोमवार को 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में समान रूप से कमी देखी गई.
नई दिल्लीः Gold Price Today: सोने का भाव में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमतों में आई इस कमी से ग्राहकों के चेहरे खिल गए. मई में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी आने के बाद अब सोने के भाव नरमी बरत रहे हैं. सोमवार को 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में समान रूप से कमी देखी गई.
जानें 24 कैरेट सोने का भाव
24 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो सोमवार को यह 100 रुपये सस्ता हुआ. आज 24 कैरेट सोना 59,410 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है जबकि इससे पहले यह 59,510 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बाजार में बिक रहा था.
ये रहा 22 कैरेट सोने का दाम
इसी तरह 22 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो इसमें भी 100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. आज इसका भाव 54,450 रुपये प्रति दस ग्राम है जबकि इससे पहले यह 54,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा था.
महानगरों में सोने का भाव
महानगर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹54,850 ₹59,840
मुंबई ₹54,450 ₹59,410
दिल्ली ₹54,600 ₹59,560
कोलकाता ₹54,450 ₹59,410
(सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)
ऑल टाइम हाई रेट से सस्ता हुआ गोल्ड
ऑल टाइम हाई रेट से तुलना की जाए तो 24 कैरेट सोने के भाव में 2990 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आई है. 5 मई को 24 कैरेट सोना अपने उच्चतम स्तर 62,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं अभी यह 59,410 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. इस तरह इसमें 2990 रुपये की कमी आई है.
वहीं चांदी की कीमतों की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. अभी एक किलो चांदी का भाव 73,300 रुपये है.
यह भी पढ़िएः पेड़ गिरे, दीवार ढही, सड़कें लबालब... दिल्ली में क्या आज थमेगा बारिश का दौर?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.