नई दिल्ली: देश में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले बीते हफ्ते में सोने के भाव में 385 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद बुधवार को एक बार फिर सोने की कीमत में 116 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. 


क्या है सोने का नया भाव


दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की 49,004 रुपये प्रति दस ग्राम था. इसके बाद सोने के भाव में 116 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के बाद सर्राफा बाजार में सोने का भाव 48,888 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. 


सोने के दाम में आई इस गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आई गिरावट है.



इसके अलावा दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी गई. बुधवार को सर्राफा बाजार में चांदी 72,127 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव के साथ खुली.


इसके बाद चांदी के भाव में  1,291 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में शाम को चांदी 70,836 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई. 


यह भी पढ़िए: CBSE 12th Exam: जानिए क्या होगा पासिंग क्राइटेरिया, प्राप्त अंकों से संतुष्ट न होने पर छात्रों के पास क्या होंगे विकल्प?


रिकॉर्ड कीमत से 6,000 रुपये सस्ता हुआ सोना


देश में बीते साल अगस्त के महीने में सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत पर पहुंच गया था. उस समय दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया था. 


अगस्त, 2020 में सोने के भाव से वर्तमान में सोने के दाम की तुलना की जाए, तो सोने के भाव में 6,000 रुपये प्रति दस ग्राम से अधिक की गिरावट देखी जा सकती है. 


रिकॉर्ड कीमत से 9,000 रुपये सस्ती हुई चांदी


देश में अब तक चांदी की रिकॉर्ड कीमत 79,980 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार कलो चांदी का भाव 70,836 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया.


इन कीमतों की तुलना की जाए, तो चांदी के भाव में 9,000 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी गिरावट देखी जा सकती है. 


यह भी पढ़िए: EPFO Update: PF खाताधारकों को जारी हुए 18 हजार करोड़ रुपये एडवांस, जानिए कैसे उठाएं सुविधा का लाभ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.