Gold Price: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, रिकॉर्ड स्तर से 10 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना
Gold Price Update Today: अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही समय है. सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत से 10 हजार रुपये नीच आ चुका है.
नई दिल्ली: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में दो दिनों तक लगातार आई तेजी के बाद एक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है. देश में शादियों का सीजन आने वाला है और अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह सबसे सही समय है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शनिवार को गिरावट देखने को मिली है. चांदी के दाम में भी शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली है.
MCX पर सोने वायदा के दाम में 0.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सोने की कीमतों में आई गिरावट के बाद सोने का भाव 46,793 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
इसके साथ ही चांदी के भाव में भी 0.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, इसके बाद अब चांदी का भाव 67,240 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
सोने की नई कीमत
बीते साल अगस्त में सोने का भाव 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. शुक्रवार को दिल्ली की में सोने की कीमत 45,975 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. हालांकि शुकवार को सोने के भाव में 182 रुपये की मामूली बढ़त दर्ज की गई.
इससे पहले बुधवार को सोने का भाव 45,793 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सोने के भाव में आई तेजी के बावजूद भी भी सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से 10 हजार रूपये सस्ता बिक रहा है.
यह भी पढ़िए: AC चलाने पर लगता है ज्यादा बिल आने का डर, जानिए कैसे कम करें बिजली बिल
चांदी की नई कीमत
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में बढ़त देखने को मिली. शुक्रवार को चांदी के भाव में 725 रुपये की तेजी देखी गई. चांदी के भाव में आई बढ़त के बाद अब दिल्ली में इसकी कीमत 66,175 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
इससे पहले बुधवार को बाजार में चांदी 65,450 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी.
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 182 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है. सोने की कीमत में आए इस उछाल का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले में रुपये की कीमत कम होना है.
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट दर्ज की गई.
बाजार में बढ़ी सोने की मांग
देश में शादियों का सीजन आने वाला है. अप्रैल महीने के अंत में लगातार शादियां ही शादियां हैं, इसलिए ग्राहक जमकर सोने की खरीददारी कर रहे हैं.
विशेषज्ञों की राय के अनुसार भी यह सोना खरीदने का सही समय है. सोने की कीमत घटने से बाजार में सोने की मांग तेजी से बढ़ी है.
अगर आने वाले दिनों में बाजार में इसी तरह सोने की मांग बनी रहती है, तो जल्द ही सोने के दाम में भारी इजाफा देखा जा सकता है.
यह भी पढ़िए: Death Certificate: इंश्योरेंस कवर पाने के लिए जरूरी है डेथ सर्टिफिकेट, जानिए कैसे करें आवेदन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.