Gold Price Today: सोने की कीमतों में पिछले दिन के मुकाबले कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. 24 कैरेट सोने की कीमत बीते दिन की तरह 5,995 रुपये प्रति ग्राम है. 22 कैरेट सोने की कीमत भी 5495 रुपये प्रति ग्राम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी की कीमतों में भी बदलाव नहीं हुआ है. इसका मंगलवार को भी रेट 75,800 रुपये प्रति किलोग्राम का है.


आपके शहर की सोने (24k) और चांदी की कीमतें 


चेन्नई में सोने की कीमत 60220.0 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 79000 रुपये/1 किलोग्राम है.


दिल्ली में सोने की कीमत 60100.0 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 75800 रुपये/1 किलोग्राम है.


मुंबई में सोने की कीमत 59950.0 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 75800 रुपये/1 किलोग्राम है.


कोलकाता में सोने की कीमत 59950.0 रुपये/10 ग्राम और चांदी की कीमत 75800 रुपये/1 किलोग्राम है.


k का क्या मतलब होता है?


'K' या कैरेट (Carat) शब्द का इस्तेमाल सोने की शुद्धता मापने के लिए किया जाता है. 24K सोने को शुद्ध सोना कहा जाता है क्योंकि इसमें 99.9 प्रतिशत शुद्धता होती है. इसमें अन्य धातुओं के अंश नहीं होते. 22K सोने में तांबे और जस्ता जैसी अन्य धातुओं के अंश होते हैं और इसका उपयोग आभूषण बनाने के लिए किया जाता है.


सोने की कीमतें मुद्रा, ब्याज दरों, वैश्विक मांग और सरकारी नीतियों सहित कई कारकों पर निर्भर होती हैं. जब भारत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है तो सोने की कीमत बढ़ जाती है.


सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय कारकों जैसे वैश्विक आर्थिक विकास, अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत आदि पर भी निर्भर करती हैं. एक अन्य महत्वपूर्ण कारक कीमती धातु की मांग भी होती है.