Good News: भारत को जल्द मिलने वाली है स्वदेशी वैक्सीन, जानिए कब?
कोरोना वैक्सीन `कोवैक्सीन` को जल्द मंजूरी मिल सकती है. दूसरे चरण के ट्रायल में `कोवैक्सीन` सुरक्षित पाई गई यानी ट्रायल में इस Vaccine का कोई साइड इफेक्टस नहीं है. एंटीबॉडी 6 से 12 महीने तक कायम रहने का दावा किया गया है..
नई दिल्ली: अमेरिका, रूस, चीन या फिर ब्रिटेन.. हर दिग्गज देश वैक्सीन बनाने का दावा कर रहा है. दुनियाभर में काल बने कोरोना वायरस (Corona Virus) को शिकस्त देने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का संकल्प पूरा होने वाला है. कुछ दिनों के इंतजार के बाद कोरोना (Corona) पर प्रहार वैक्सीन (Vaccine) से प्रहार होने वाला है.
कोरोना काल में भारत की वैक्सीन बनेगी 'रामबाण'
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) 'कोवैक्सीन' को जल्द मंजूरी मिल सकती है. कोवैक्सीन के पहले चरण का ट्रॉयल सफल रहा था, पहले चरण में 375 लोगों पर ट्रॉयल हुआ सिर्फ एक व्यक्ति में साइड इफेक्ट नज़र आया, ये साइड इफेक्ट भी कोवैक्सीन से नहीं हुए थे. 'कोवैक्सीन' दूसरे चरण के ट्रायल में भी सुरक्षित पाई गई है. दूसरे चरण में 380 लोगों पर ट्रॉयल हुआ, ट्रायल में 'कोवैक्सीन' का कोई साइड इफेक्टस (Side Effect) नहीं मिला और एंटीबॉडी 6 से 12 महीने तक कायम रहने का दावा किया गया है. 'कोवैक्सीन' को भारत बायोटेक ने तैयार किया है.
इसे भी पढ़ें- Corona का दूसरा नया रूप कितना खतरनाक: Britain के बाद क्या भारत को बनाएगा शिकार?
भारत की वैक्सीन से कोरोना को हराएगी दुनिया
कोरोना वैक्सीन पर बहुत बड़ी गुड न्यूज़ (Good News) है, जो ना सिर्फ 130 करोड़ देशवासियों को बल्कि दुनिया के दूसरे मुल्कों के लिए भी राहत लेकर आई है. हैदराबाद में भारत बायोटेक कंपनी का मुख्यालय भर नहीं, संक्रमण काल में ये देश-दुनिया की उम्मीदों का केंद्र है. वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिक दिन रात एक किए हुए हैं. आपको भारत की इस स्वदेशी कोरोना वैक्सीन के बारे में भी बताते हैं.
स्वदेशी वैक्सीन पर सारी जानकारी
इसका नाम Covaxin है और इसे Bharat Biotech कम्पनी विकसित कर रही है. भारत बायोटेक की Covaxin का ट्रायल के तीसरे चरण में है और माना जा रहा है कि ये वैक्सीन दूसरी Vaccines के मुकाबले सबसे सस्ती हो सकती है. इस वैक्सीन की एक डोज़ की क़ीमत 100 रुपये के आसपास हो सकती है और इस हिसाब से अगर देश में सभी लोगों को ये वैक्सीन लगाई गई तो सरकार का इस पर खर्च 13 हजार 500 करोड़ रुपये के आसपास होगा.
इसे भी पढ़ें- Delhi में Corona Vaccination की तैयारियां पूरी, CM Kejriwal ने बताया पूरा प्लान
कोरोना वायरस ने जैसे ही पूरी दुनिया पर हमला शुरू किया, भारत बायोटेक ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. आज भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के रिजल्ट काफी अच्छे हैं. भारत बायोटेक अपनी वैक्सीन ICMR दिल्ली और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर बना रही है. फिलहाल में तीसरे चरण के ट्रायल में 25 केंद्रों के 26 हजार वॉलेंटियर्स पर इसका टेस्ट किया जा रहा है. माना जा रहा है ये वैक्सीन बाकी सभी वैक्सीन से सस्ती होगी.
2021 में होगा स्वदेशी वैक्सीन का स्वागत
कोवैक्सीन से सरकार को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. क्योंकि ये वैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी है. भारत की कोशिश है कि ये वैक्सीन ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अंत के लिए काम आए. कोरोना काल में जिस वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है. साल 2021 में उम्मीद है कि 'कोवैक्सीन' को लेकर शुभ समाचार मिलने वाला है.
इसे भी पढ़ें- Visva Bharati: गुरुदेव का विजन आत्मनिर्भर भारत का सार है- PM Modi
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234