Delhi में Corona Vaccination की तैयारियां पूरी, CM Kejriwal ने बताया पूरा प्लान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वैक्सीन से जुड़ी बड़ी जानकारी देते हुए ये बताया है कि पहले चरण में  लाख लोगों को टीका लगेगा और 74 लाख डोज को रखने की व्यवस्था की गई है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2020, 03:53 PM IST
  • सरकार सबको Vaccine देने के लिए तैयार
  • Side Effect के बाद इलाज की भी पूरी व्यवस्था
  • 74 लाख डोज को रखने की व्यवस्था की गई
  • शुरुआत में 51 लाख लोगों को लगेगा टीका
Delhi में Corona Vaccination की तैयारियां पूरी, CM Kejriwal ने बताया पूरा प्लान

नई दिल्‍लीः Corona की नई Strain और Vaccine के इंतजार के बीच Delhi CM Arvind Kejriwal ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को Vaccine लगाने की तैयारियां पूरी हैं. शुरुआत में 51 लाख लोगों को टीका लगेगा. दिल्ली सरकार डोज स्टोर करने की क्षमता में भी बढ़ोतरी कर रही है. 

अगले हफ्ते तक लिस्ट तैयार
जानकारी के मुताबिक, CM अरविंद केजरीवाल गुरुवार को प्रेस वार्ता कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में Corona की हालत में सुधार हुआ है. इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या भी काफी कम हुई है. उन्होंने कहा कि अब लोगों को कोरोना की Vaccine का इंतजार है.

इसके साथ ही CM ने कहा कि उनकी सरकार सबको Vaccine देने के लिए तैयार है. इसके लिए प्रॉयरिटी ग्रुप्‍स की पहचान हो गई है और शुरू में जिन्‍हें टीका लगेगा, उनकी लिस्‍ट अगले एक हफ्ते में तैयार हो जाएगी. 

यह भी पढ़िएः कर्नाटक में रात में बाहर निकलने पर पाबंदी, जानिए किन राज्यों में है Night Curfew

इस प्लान के तहत होगा टीकाकरण
दिल्ली में पहले चरण में 3 लाख स्वास्थ्यकर्मी, 6 लाख से अधिक फ्रंटलाइन वर्कर्स जिसमें पुलिस, सिविल डिफेंस, एमसीडी कर्मी व अन्य होंगे. इनके अलावा 50 साल से अधिक उम्र वाले और 50 साल से कम उम्र के वो लोग जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, ऐसे करीब 42 लाख लोग हैं जिन्हें वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है.  

अगर Side Effect हुआ तो?
केजरीवाल ने कहा कि अगर किसी को कोविड-19 वैक्सीन के बाद किसी तरह का Side Effect होता है तो उसके इलाज की भी पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सभी को Covid Vaccine के लिए पंजीकृत किया जाएगा.

उसके बाद ही उन्हें vaccine दी जाएगी. किसे कब और कहां वैक्सीन दी जाएगी इसकी सूचना SMS के जरिये दी जाएगी.

74 लाख डोज रखने की व्यवस्था
CM केजरीवाल ने बताया कि अभी हमारे पास 74 लाख डोज को रखने की व्यवस्था है. बाकी डोज के लिए जल्द ही नए कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. Covid-19 केंद्र चिन्हित करने का काम भी अंतिम चरण में है. हर केंद्र पर पांच लोगों की टीम चाहिए यह काम भी पूरा हो चुका है.

केजरीवाल ने बताया कि डॉक्टर्स के प्रशिक्षण का काम पूरा हो चुका है.

तमिलनाडु में भी तैयारी शुरू
इसके साथ ही तमिलनाडु में भी टीकाकरण की तैयार शुरू हो गई है. यहां प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाने के लिए लोगों की एक सूची बनाई गई है. 21 हजार कर्मियों को Vaccination के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. ऐस में राज्य में 46,000 केंद्रों की पहचान की गई है.

यहां लोगों को Corona का टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में गुरुवार को जानकारी दी गई है. 

बुनियादी ढांचा है तैयार
स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने इस बाबत बताया कि केंद्र की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक ही यहां भी, लिस्ट में पांच लाख स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही नगरपालिका प्रशासन, राजस्व और पुलिस सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्ग और पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों का नाम है. यहां टीकाकरण की व्यवस्था के लिए कोल्ड चेन जैसा आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार है. 

यह भी पढिएः Corona का दूसरा नया रूप कितना खतरनाक: Britain के बाद क्या भारत को बनाएगा शिकार?

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़