नई दिल्ली: कोरोना से चल रही लड़ाई में भारत को एक और बड़ी सफलता मिली है. देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. इसके साथ ही पूरी दुनिया में सबसे अच्छा रिकवरी रेट भारत का है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health ministry of India) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 1,00,16,859 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.36 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है. देश में लगातार 17 दिनों से कोविड-19 के मामले तीन लाख से कम है. अभी 2,28,083 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.19 प्रतिशत है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20,346 नए मामले सामने


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 20,346 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,03,95,278 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 222 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,50,336 हो गई है.



इसे भी पढ़ें- COVID-19 Vaccine: मौजूदा Co-WIN App को download करने से बचें. जानिए क्यों.


कैसे बढ़े मामले


भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.


वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में छह जनवरी तक कुल 17,84,00,995 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,37,590 नमूनों की जांच बुधवार को की गई.


इसे भी पढ़ें- IRCTC का खास Offer, महाराजा एक्सप्रेस के किराए में मिल रही है इतनी बड़ी छूट


टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234