नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 03 मई यानि कि रविवार को मनाई जाएगी. अबूझ मुहूर्त होने के कारण किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत इस दिन की जा सकती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किया गया कोई भी कार्य कभी निष्फल नहीं होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही वजह है कि लोग घरों में वैवाहिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान, गृह प्रवेश, व्यापार, जप-तप और पूजा-पाठ करने के लिए अक्षय तृतीया के दिन को ही चुनते हैं.


सोशल मीडिया के जमाने में लोग अक्षय तृतीया पर एक-दूसरे को वाट्सएप और फेसबुक पर मेसेज और विशेज भेजकर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आप भी इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स, मैसेजेज और फोटोज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.


1. इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए
Akshaya Tritiya 2022


2. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार, परिवार में बना रहे स्नेह
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार, ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार 
Akshaya Tritiya 2022


3. आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
उन्नति का सिर पर ताज हो,
और घर में शांति का वास हो.
Akshaya Tritiya 2022


4. इस अक्षय तृतीया पर
आपको हर वो खुशी मिले
जिसकी आपने इच्छा की है
आपको और आपके परिवार को
Akshaya Tritiya 2022


5. अक्षय रहे मानवता
क्षय हो जाए ईर्ष्या का
जीत जाए प्यार
और मुंह काला हो नफरत का
Akshaya Tritiya 2022


6. आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
Akshaya Tritiya 2022


7. सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां और अक्षय तृतीया की बधाई
Akshaya Tritiya 2022


8. आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो
मां लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो
Akshaya Tritiya 2022


9. कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार, मिले अपनों का प्यार
ऐसा हो आपके लिए अक्षय तृतीया का त्यौहार
Akshaya Tritiya 2022


10. लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे
Akshaya Tritiya 2022


ये भी पढे़ं- भगवान शिव को माना जाता है सृष्टि का संहारक, पूजा के दौरान न करें ये गलतियां



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.