नई दिल्लीः Happy Baisakhi 2024: सिख समुदाय के लोग बैसाखी को नव वर्ष के रूप में मनाते हैं. इस साल बैसाखी का पर्व आज यानी 13 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस पर्व को मनाने का एक कारण यह भी है कि 13 अप्रैल 1699 को सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. वैशाख माह में रबी की फसल की कटाई शुरू होती है. फिर अनाज की पूजा की जाती है और भगवान का धन्यवाद किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुद्वारे जाते हैं सिख समुदाय के लोग


वहीं हिंदू धर्म में मान्यता है कि आज के सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करते हैं. बैसाखी संक्रांति रात 9.15 बजे तक रहने वाली है. इस साल बैसाखी का पर्व आज मनाया जा रहा है. बैसाखी के दिन सिख समुदाय के लोक गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेकते हैं. एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हैं. वे अपना पारंपरिक नृत्य भी करते हैं. बैसाखी के इस पावन अवसर पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को बधाई संदेश भेज सकते हैं.


1. सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह मुबारक हो आपको
बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Baisakhi 2024


2. सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Baisakhi 2024


3. आज है दिन खुशी मनाने का
हो जाओ सब तैयार
काट के फसल भोग गुरुद्वारे लगाने को
सब को मुबारक हो किसान का त्योहार
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Baisakhi 2024


4. बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, और सब मिलकर खुशियां मनाओ
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Baisakhi 2024