नई दिल्ली: Happy Diwali 2022 Wishes: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन दीपावली त्योहार को धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल 24 अक्टूबर 2022 को नरक चतुर्दशी है. इस साल इसी दिन दीपावली का भी पर्व मनाया जाएगा. दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली के मौके पर हम सभी लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में इस खास मौके पर आज हम आपके साथ कुछ बधाई संदेश साझा कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार.
Happy Diwali 2022


2. लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आएं खुशियां अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार.
Happy Diwali 2022


3. दिवाली में दीपों का दीदार हो 
और संग में खुशियों की बौछार हो
आपको और आपके घर वालों के
चेहरे पर हर वक्त सिर्फ मुस्कान हो.
Happy Diwali 2022


4. दीपावली आए तो रंगी रंगोली,
दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबको भाए
Happy Diwali 2022


5. मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
Happy Diwali 2022


6. इस दिवाली में यही कामना है कि
सफलता आपके कदम चूमे
और खुशी आपके आसपास हो
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.
Happy Diwali 2022


7. पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
Happy Diwali 2022


8. सुख-सम्पदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मीजी आपके घर में समाएँ
भूल कर भी आप के जीवन में
कभी दुख ना आ पाये
Happy Diwali 2022


ये भी पढे़ं- ऑफ शोल्डर ड्रेस में पूजा हेगड़े ने दिखाईं अदाएं, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.