नई दिल्लीः Happy Women's Day 2024 Wishes Quotes Status Message in hindi: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. इसे हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. महिला दिवस महिलाओं के योगदान, उनके त्याग और समर्पण को शुक्रिया कहने का दिन है. इस मौके पर आप भी अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और हर उस महिला को शुभकामनाएं दे सकते हैं जिसका आपकी जिंदगी में कोई न कोई योगदान रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मां, बहन, पत्नी, प्रेमिका
हर किरदार को तुम बखूबी निभाती हो
हे नारी, तुम सब कुछ मुमकिन कर जाती हो
Happy Women's Day 2024


2. हर घर की नींव कहलाती है
महिला घर को परिवार बनाती है
Happy Women's Day 2024


3. दिन की रोशनी सपनों को बनाने में गुजर गई
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई
Happy Women's Day 2024


4. तुम मुस्कुराती रहो यही कामना है
तुम सितारों जैसे चमको यही आशा है
लोगों के लिए प्रेरणा बनो और आगे बढ़ो
अपना हर सपना तुम यूं ही सच करो
Happy Women's Day 2024


5. मां है वो, बेटी है वो 
बहन है वो, तो कभी पत्नी है वो 
जीवन के हर सुख-दुख में शामिल है वो 
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो 
नमन है उन सब नारियों को
जो जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं 
Happy Women's Day 2024


6. ईश्वर की सबसे सुंदर रचना 
औरत के हर रूप को प्रणाम 
Happy Women's Day 2024


7. प्रत्येक महिला है एक समान
उसे समझो न प्यारे कोई चलता फिरता सामान
क्योंकि जहां होता है नारी का सम्मान
समझ लो वही स्थान है स्वर्ग के समान
Happy Women's Day 2024


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.