हेल्थ टिप्सः शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए रोज करें ये काम, कम हो जाएगा हार्ट अटैक का खतरा
मोटापा हर बीमारियों की जड़ होता है और यह कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ाता है. ऐसे में आपको अपना वजन नियंत्रित करना होगा. इससे दिल के रोगों का रिस्क भी काफी कम होगा.
नई दिल्ली: हमारे शरीर में दो तरह का कोलेस्ट्रॉल होता है, अच्छा जिसे एचडीएल कहा जाता है और बुरा जिसे एलडीएल कहा जाता है. गुड कोलेस्ट्रॉल की हमारे शरीर को जरूरत होती है इसलिए इसकी पर्याप्त मात्रा होनी जरूरी है. वहीं बुरे कोलेस्ट्रॉल लेवल से दिल की बीमारियों का खतरा बहुत बढ़ जाता है जो हमारे स्वस्थ्य के लिए सही नहीं होता है. इसलिए कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करना बहुत आवश्यक होता है.
अपने वजन को रखें नियंत्रित
मोटापा हर बीमारियों की जड़ होता है और यह कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ाता है. अगर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपना वजन नियंत्रित करना होगा. इससे दिल के रोगों का रिस्क भी काफी कम होगा.
प्रोसेस्ड फूड खाने से बचें
तली भूनी चीजें खाने से खासकर ऑयली फूड जैसे फ्रेंच फ्राई, चिप्स आदि का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल लेवल काफी बढ़ सकता है. इसलिए इसे नियंत्रण में करने के लिए आपको इसका सेवन कभी कभार ही करना चाहिए.
अधिक शुगर न खाएं
मीठा खाने से ब्लड शुगर लेवल ही नहीं बल्कि कोलेस्ट्रॉल लेवल भी बढ़ सकता है इसलिए आपको केवल जहां ज्यादा जरूरत हो वहीं मीठे का प्रयोग करना चाहिए और वह भी काफी सीमित मात्रा में. इससे कोलेस्ट्रॉल के संतुलित रहने में भी मदद मिलेगी.
एक्सरसाइज करें
एक्सरसाइज करने से आपका सारा शरीर स्वस्थ रहता है. इससे गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने में भी मदद मिलती है. रोजाना आधा घंटा एक्सरसाइज जरूर करें.
धूम्रपान और शराब से बचें
यह दोनों चीज ही मनुष्य के शरीर को धीरे धीरे खत्म कर देती हैं इसलिए इनका त्याग करना काफी जरूरी होता है. इससे शरीर में बुरा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता भी है.
इसे भी पढ़ें- Mole On Lips: आपके होंठ पर भी है तिल, जानिए इसका क्या है मतलब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.