नई दिल्ली: पीले दांतों के चक्कर में अक्सर कई लोगों को शर्म से दो-चार होना पड़ जाता है. कई लोग तो इसके चलते मुस्कुराने से भी कतराने लगते हैं. बता दें कि कई लोगों में दिन के 2 बार ब्रश करने के बावजूद पीले दांतों की समस्या होती है. ऐसे में ये घरेलू उपाय उनकी मदद जरूर करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे दूर करें दांतों का पीलापन 


स्ट्रॉबेरी 
स्ट्रॉबेरी खाने में तो कमाल की होती है, लेकिन आप इससे अपने पीले दांतों को भी चमका सकते हैं. इसके लिए आप स्ट्रॉबेरी को  5-10 मिनट के लिए दांतों पर रगड़ें और फिर ब्रश करने के बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें. 


नींबू का छिलका  
दांतों को सफेद करने के लिए हफ्ते में 2 दिन नींबू के छिलके को अपने पीले दांतों में घिसे. कुछ ही दिनों में आपको इसका असर दिख जाएगा.  


सरसों का तेल 
1/2 चम्मच नमक में सरसों के तेल की कुछ बूंदे मिलाकर इससे अपने दांतों को साफ करें. कुछ दिन तक ऐसा करने से आपके दांत चमकने लगेंगे. 


बेकिंग सोडा 
बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को 4-5 मिनट तक दांतों पर लगाकर रखें. बाद में ब्रश करने के बाद दांतों को अच्छे से साफ कर लें. 


नीम 
पीले दांतों को साफ करने के लिए नीम भी बेहद फायदेमंद होता है. इसके लिए आप नीम के पाउडर से ब्रश कर सकते हैं. 


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.


ये भी पढ़ें: Home Remedies: झट से गायब होगा भयंकर सिरदर्द, ट्राई करें ये घरेलू उपाय


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.