अभी और जलाएगी गर्मी, अगले हफ्ते से राहत की उम्मीद
मौसम विभाग के मुताबिक ये गर्म और सूखा मौसम मई के आखिर तक रहेगा. दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में खतरनाक लू चलती रहेगी. मध्य भारत के राज्यों में भी 28 मई तक लू के अनुमान हैं.
नई दिल्लीः कोरोना के साथ-साथ देश इस वक्त भीषण गर्मी से जल रहा है. अगले हफ्ते तक केरल में मॉनसून की दस्तक हो सकती है. लेकिन इससे पहले उत्तर, मध्य और दक्षिणी भारत में सूर्यदेव शोले बरसा रहे हैं. कई राज्यों में लू का प्रकोप है तो तापमान भी 47 डिग्री का कांटा पार कर गया है. मंगलवार को राजस्थान का चुरू सबसे गर्म शहर रहा जहां तापमान 47.5 डिग्री दर्ज किया गया. राजस्थान के अलावा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के कई हिस्से भी मंगलवार को बेहद गर्म रहे.
अभी जारी रहेगा लू का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक ये गर्म और सूखा मौसम मई के आखिर तक रहेगा. दिल्ली से लेकर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में खतरनाक लू चलती रहेगी. मध्य भारत के राज्यों में भी 28 मई तक लू के अनुमान हैं. पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के अनुमान हैं. वहीं केरल और दक्षिणी कर्नाटक में भी छिटपुट बारिश के आसार जताए गए हैं.
अगले दो दिन यही स्थिति बनी रहेगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 28 मई तक तेज गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, छत्तीसगढ़, ओडिशा के अंदरूनी भागों, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के अंदरूनी हिस्सो, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में अलग-अलग इलाकों में गर्म मौसम की स्थिति बनी रहेगी.
जारी किया गया रेड अलर्ट
नागपुर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 दिनों के लिए विदर्भ के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. बताया गया कि यहां 5 वें दिन तापमान नीचे जाने की उम्मीद है. उधर वेस्ट और ईस्ट एमपी में भी 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां 3 दिन बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
आंधी-बारिश के बाद फसलों पर टिड्डियों के आक्रमण की आशंका, किसान आतंकित
अगले हफ्ते मिल सकती है राहत
गर्मी से राहत इस हफ्ते के आखिर से मिलने लगेगी. 28 मई को एक नया विक्षोभ जम्मू-कश्मीर के पास पहुंच रहा है जिससे पहाड़ी इलाकों में बारिश होगी. पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भी इससे बारिश हो सकती है. इसी तारीख से महाराष्ट्र के तटीय हिस्सों में हल्की बारिश के अनुमान है.
29-31 मई से देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश शुरू हो जाएगी. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने के भी आसार हैं. मध्य प्रदेश के उत्तरी जिलों और छत्तीसगढ़ में भी 30-31 मई को बारिश हो सकती है.
कोरोना के खात्मे के शुरुआत हो सकती है 21 जून से