आंधी-बारिश के बाद फसलों पर टिड्डियों के आक्रमण की आशंका, किसान आतंकित

देश के कई राज्यों में फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल का आक्रमण छतीसगढ़ प्रदेश में भी हो सकता है. कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केंद्र ने छत्तीसगढ़ राज्य को पहले से ही सतर्क कर दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2020, 12:15 PM IST
    • टिड्डी दल से झांसी, ललितपुर, जालौन और औरैया को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं
    • 24 मई की शाम एक टिड्डी दल ने झांसी के सुखवा डैम के आस-पास 40 प्रतिशत टिड्डियों को समाप्त किया गया
आंधी-बारिश के बाद फसलों पर टिड्डियों के आक्रमण की आशंका, किसान आतंकित

लखनऊः आंधी-तूफान, बेमौसम बारिश और कोरोना लॉकाडाउन के बाद किसानों की पेशानी पर फिर से बल पड़ रहे हैं. इस बार उनमें टिड्डी दल का खौफ है जो किसी आक्रमण कारी की तरह बेखौफ आकर फसल सफाचट कर जाते हैं. उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में टिड्डी दल के आक्रमण की आशंका है. इसे लेकर कृषि मंत्री ने जिलाधिकारियों और कृषि विभाग के अफसरों के साथ सोमवार को बैठक की थी. 

महोबा में अलर्ट
कृषि मंत्री ने बताया कि 24 मई की शाम एक टिड्डी दल ने झांसी के सुखवा डैम के आस-पास जंगलों में प्रवास किया. माउन्टेड स्प्रेयर्स, अग्निशमन विभाग की गाड़ियों सहित अन्य छिड़काव के साधनों द्वारा टिड्डी दल को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया गया. जिसमें लगभग 40 प्रतिशत टिड्डियों को समाप्त किया गया.

शेष टिड्डियां मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद के पलेरा से होते हुए नवगांव जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ी हैं. इस टिड्डी दल से जनपद महोबा को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये हैं.

इन जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
कृषि मंत्री ने बताया कि एक अन्य टिड्डी दल राजस्थान के करौली से होते हुए मुरैना की ओर बढ़ा है, जिसके वर्तमान हवा की दिशा के अनुसार मध्य प्रदेश पहुंचने की आशंका है. इस टिड्डी दल से झांसी, ललितपुर, जालौन और औरैया जिलों और इनसे लगे जिलों हमीरपुर, कन्नौज, इटावा, कानपुर देहात के लिए जिलें के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक अन्य टिड्डी दल हवा की दिशा के अनुसार राजस्थान के दौसा से करौली और गंगापुर सिटी के मध्य पहुंचने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया. 

छत्तीसगढ़ में भी आतंक
देश के कई राज्यों में फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाले टिड्डी दल का आक्रमण छतीसगढ़ प्रदेश में भी हो सकता है. कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केंद्र ने छत्तीसगढ़ राज्य को पहले से ही सतर्क कर दिया है.

संचालक कृषि को सूचना देकर टिड्डी दल के आक्रमण से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता जताई गई है.

लॉकडाउन काल की पहली उड़ान: हवाई सफर की हो गई शुरुआत

आंधी तूफान में भर लेते हैं लंबी उड़ान
मध्यप्रदेश की सीमा सरगुजा संभाग के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर जिले से लगी हुई है. केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केंद्र ने मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र की सीमा से टिड्डी दल के प्रदेश में प्रवेश करने की आशंका जताई गई है ऐसा हुआ तो सरगुजा संभाग में निकट भविष्य में इसका असर देखा जा सकता है.

संभाग के बड़े रकबे में ग्रीष्मकालीन धान की खेती की गई है. जानकारी के मुताबिक आंधी तूफान चलने पर टिड्डियों का दल एक दिन में लम्बी उड़ान भर लेते हैं. टिड्डियों का बड़ा दल कम समय मे ही बड़े रकबे की फसल को चौपट कर देता है. 

मुंबई में अब मोबाइल मुर्दाघर के इस्तेमाल से चुनौतियों का होगा निपटारा

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़