नई दिल्ली.    चीनी वायरस कोरोना से पैदा होने वाली महामारी से लड़ाई में जो चीज सबसे पहले चाहिए वो है कोरोना संक्रमण की जांच का उपकरण. अब यह पहली और सबसे महत्वपूर्ण जीत मिल गई है दुनिया को और आ गई है वो तकनीक जो एक फूंक मारते ही बता देगी कि आपको कोरोना संक्रमण है या नहीं. 


सिंगापुर में विकसित हुई तकनीक 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब कोरोना महामारी ने कदम रखा था तो हालत ये थी कि कोरोना के संक्रमण की जांच के उपकरण घंटों बाद जांच का निष्कर्ष प्रदर्शित करते थे किन्तु अब ऐसा नहीं है. अब जो नई तकनीक आ गई है उससे मिनटों में ही संक्रमण का पता चल जाएगा. और यह तकनीक विकसित हुई है तकनीक के शहर सिंगापुर में.


जांच का परिणाम नब्बे फीसदी सही 


सिंगापुर में विकसित की गई कोरोना की जांच के लिए आई इस फटाफट तकनीक की जांच का परिणाम एकदम सटीक बताया जा रहा है. इस तकनीक से तैयार किये गए उपकरण में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु बस एक फूंक मारनी होगी और उसके बाद कुछ ही मिनटों में जांच का परिणाम सामने आ जाएगा. इस तकनीक के जरिये साँसों में होने वाला ऑर्गेनिक कम्पाउंड कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता बता देता है. इस जांच में कुल एक मिनट से भी कम का समय लगेगा और परिणाम लगभग पूरा ही सही आएगा. 


प्रक्रिया बहुत आसान है


इस नई तकनीक से कोरोना संक्रमण की जांच की प्रक्रिया बहुत आसान है. इस तकनीक के माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्ति का पता लगाने के लिए संदिग्ध व्यक्ति को ब्रीथ सैंपलर में सिर्फ एक फूंक मारनी पड़ती है. ब्रीथ सैंपलर में उसके मुंह से छोड़ी गई हवा मास स्पेक्ट्रोमीटर में जमा हो जाती है और वहां  हवा में मौजूद कणों का विश्लेषण किया जाता है. फिर मिनट भर के भीतर ही पता चल जाता है कि वह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव. 


य़े भी पढ़ें. कंगना रनौत को मेहंदी रजा ने दी रेप की धमकी


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234