नई दिल्ली: आज से देशभर में लॉकडाउन में के दौरान कई छूट का ऐलान किया गया है. हालांकि, अलग-अलग राज्यों ने अपने-अपने यहां कोरोना मामलों को आधार पर फैसलों में बदलाव भी किया है.


महाराष्ट्र


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले महाराष्ट्र की बात बताते हैं क्योंकि, कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इसी राज्य में आए हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया कि खेती पर कोई रोक नहीं है किसान सभी जरुरी खेती का काम कर सकते हैं. कृषि उपज और कृषि उपकरणों की आवाजाही पर कोई पाबंदी नहीं है.


उद्योगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा और उद्योगों को अपने कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था करनी होगी. मुख्यमंत्री ठाकरे ने ये भी साफ कर दिया कि पहले की तरह आवश्यक वस्तुओं पर लॉकडाउन की पाबंदी नहीं लागू होगी लेकिन आवश्यक सेवाओं की आवाजाही के अलावा सभी जिलों की सीमाएं सील रहेंगी.


दिल्ली


वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि राज्य में लॉकडाउन पहले की तरह ही लागू रहेगा और कोई छूट नहीं दी जाएगी दिल्ली सरकार के मुताबिक एक हफ्ते बाद हालात की समीक्षा होगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.


उत्तर प्रदेश


यूपी सरकार ने छूट देने का फैसला जिलाधिकारियों पर छोड़ दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से ज्यादा प्रभावित 19 जिलों में डीएम को निर्देश दिया कि वो अपने-अपने जिले में हालात को देखते हुए लॉकडाउन में छूट का फैसला लें.


19 जिलों को छोड़कर यूपी के बाकी सभी जिलों में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार छूट दी जाएगी. हालांकि, जिन जिलों में छूट दी जा रही है वहां इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों का सही से पालन हों.


बिहार


बिहार में केंद्र सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक आज से छूट दी जा रही है. खासतौर पर मजदूरों को रोजगार देने के लिए मनरेगा के तहत काम शुरू किया जाएगा वहीं कृषि, उद्योगों को भी नियमों के मुताबिक शुरू किया जाएगा.


राजस्थान और तेलंगाना


राजस्थान सरकार में जरुरत के मुताबिक थोड़ी छूट दे रही है. जबकि तेलगांना सरकार ने लॉकडाउन को 7 मई तक के लिए बढ़ा दिया है और फिलहाल कोई छूट नहीं देने का फैसला किया है.


पंजाब और केरल


इसी तरह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने साफ कर दिया कि अभी लॉकडाउन में तीन मई तक कोई राहत दी जाएगी. केवल गेंहू की खरीद और बिक्री को इससे छूट रहेगी. केरल सरकार भी नियमों के मुताबिक छूट दे रही है.


इसे भी पढ़ें: 26 दिनों के बाद सख्त लॉकडाउन से राहत! क्या आपको मिलेगी छूट? जानिए, यहां


दूसरे राज्य भी अपने-अपने हिसाब से कोरोना के मामले को देखते हुए फैसला ले रहे हैं. हालांकि, सभी राज्य सरकारों ने साफ कर दिया कि अगर लॉकडाउन में छूट दी भी जा रही है तो सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा.


इसे भी पढ़ें: पालघर में मॉब लिंचिंग या मजहबी मर्डर? देखिए: बर्बर, बेरहम और बेहद ही बेदर्द VIDEO


इसे भी पढ़ें: भारत आकर दम तोड़ रहा है कोरोना, देखिए 5 बड़े सबूत