MasterCard VISA Card UPI Process: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उपयोगकर्ताओं को अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भुगतान एप्लिकेशन से लिंक करने की अनुमति दी है. यदि आप UPI करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपके पास RuPay क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, कुछ बैंक ही ऐसे हैं, जो RuPay क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहे हैं. हजारों ग्राहकों को UPI पर रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, HDFC बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, YES बैंक, Axis Bank और फेडरल बैंक सहित कई बैंकों ने वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड पेश किए हैं जिनका उपयोग UPI पर किया जा सकता है.


ये RuPay कार्ड ऊपर दिए बैंकों के उन ग्राहकों को मिलते हैं, जिनके पास उन बैंकों के क्रेडिट कार्ड पहले से ही हैं. आप अपने बैंक से चेक कर सकते हैं कि आप वर्चुअल रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं. यदि आपका बैंक इसकी पेशकश करता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और फिर उस वर्चुअल कार्ड को UPI से लिंक कर सकते हैं और हमेशा की तरह लेनदेन कर सकते हैं.


कैसे करें लिंक और क्या है फायदा?
दरअसल, जैसे हम पहले क्रेडिट कार्ड का यूज करने के लिए मशीन का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब किसी शॉप या मॉल में जाकर सीधा उनके UPI स्कैनर पर ही पेमेंट कर सकते हैं. जैसे आप नॉर्मल पहले अपने अकाउंट से पैसे कटवाते थे, अब वह क्रेडिट कार्ड से कटेंगे.


आप वर्चुअल RuPay क्रेडिट कार्ड को GooglePay, PayTm, PhonePe जैसे UPI आधारित ऐप्स से लिंक कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं. Cred ऐप पर भी आप अपने तमाम क्रेडिट कार्ड को जोड़कर स्कैनर पर पेमेंट कर सकते हैं. इसमें RuPay क्रेडिट कार्ड को जोड़ने का आसान तरीका अलग से भी शो हो रहा होगा. क्रेडिट कार्ड को जोड़ने के लिए आपको केवल पिन बनाना होगा और फिर आप मर्चेंट स्कैनर पर पेमेंट कर सकते हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.