बुलेट ट्रेन से पहले भारत में चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन, रेल मंत्री ने बताया कब उतरेगी पटरी पर
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैश्नव गुरुवार को ओडिशा की राजधानी भुनेश्वर में एक विश्वविद्दालय के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां अपने संबोधन में उन्होंने इस बारे में जानकारी दी. रेल मंत्री ने कहा कि भारत अगले साल तक हाइड्रोजन ट्रेन तैयार कर लेगा.
नई दिल्ली: जल्द ही देश में हाइड्रोजन ऊर्जा से चलने वाली ट्रेनें पटरी पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी. इसके लिए रेलवे और सरकार द्वारा प्लानिंग पर काम किया जा रहा है. भारत अगले साल तक हाइड्रोजन ट्रेन को तैयार कर लेगा और उसको चलाने की योजना तैयार की जा रही है.
रेल मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैश्नव गुरुवार को ओडिशा की राजधानी भुनेश्वर में एक विश्वविद्दालय के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां अपने संबोधन में उन्होंने इस बारे में जानकारी दी. रेल मंत्री ने कहा कि भारत अगले साल तक हाइड्रोजन ट्रेन तैयार कर लेगा.
रेलवे के जरिए देश को जोड़ने की कोशिश
अश्वनी वैष्णव ने वहां बताया कि भारतीय रेलवे देश के सभी मुख्य भाग के साथ-साथ बिल्कुल अछूते पड़े भागों को भी रेलवे नेटवर्क से जुड़ना चाहती है. गति शक्ति टर्मिनल नीति और काम के जरिए भारत के सभी इलाकों को तेजी से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
हाई क्वालिटी ट्रेन का निर्माण है लक्ष्य
रेल मंत्री ने वंदे भारत ट्रेन की सफलता का उदाहरण देते हुए बताया कि हमारा ध्यान केवल ट्रेन बनाने पर नहीं है बल्कि उत्तम क्वालिटी की ट्रेन अनगिनत सुविधाओं के साथ लोगों की सेवा करना चाहते हैं.
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि वंदे भारत का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अब शेष 72 ट्रेनों का सीरियल प्रोडक्शन जल्द शुरू होगा. उन्होंने बताया कि तीसरी वंदे भारत ट्रेन की गति सीमा 180 किलोमीटर प्रति घंटा है. बुलेट ट्रेन द्वारा लिए गए 55 सेकंड की तुलना में यह 52 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाती है.
यह भी पढ़ें: जानें देश में कहां सबसे पहले मिलेगी 5जी सर्विस, टेलिकॉम मिनिस्टर ने किया खुलासा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.