IBPS RRB में भर्तियां जारी, बैंक में नौकरी पाने का बेहतर मौका
सरकारी बैंकों के लिए स्टाफ सलेक्शन का काम देखने वाली संस्था आईबीपीएस (IBPS) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है. सरकारी बैंक में जॉब की चाहत रखने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है.
नई दिल्ली: सरकारी बैंक में जॉब की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. सरकारी बैंकों में स्टाफ सलेक्शन का काम देखने वाली संस्था आईबीपीएस (IBPS) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. अगर आप इस नौकरी के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं तो 21 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पदों का विवरण
IBPS ने ऑफिसर स्केल-I, II & II और ऑफिस असिस्टेंस के पदों पर आवेदन मांगे हैं.
कुल खाली सीटों की संख्या
विभाग की तरफ से कुल 9638 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, लॉ, सीए और अन्य डिग्री होनी चाहिए.
सैलेरी
सरकारी बैंकों के नियमों के मुताबिक भुगतान किया जाएगा.
आयु सीमा
ऑफिस असिस्टेंस के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है. वहीं ऑफिसर्स के पदों के लिए 30, 32 और 40 साल (उम्रसीमा का कैलकुलेशन 1 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाना है. आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी) तय की गई है.
टकसाल ने जारी की वेकेंसी, जल्द करें अप्लाई.
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले जेनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 850 रुपए जमा करना है. इसी तरह, अगर कैंडिडेट एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से है तो उन्हें 175 रुपए परीक्षा फीस जमा करना है. फीस पेमेंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या किसी दूसरे डिजिटल मोड से भी कर सकते हैं.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की शुरुआत - 1 जुलाई 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख - 21 जुलाई 2020
फीस पेमेंट करने का आखिरी तारीख - 21 जुलाई 2020
ऑनलाइन पीटी एग्जाम के लिए कॉल लेटर डाउनलोड की शुरुआत - अगस्त 2020
ऑनलाइन पीटी एग्जाम के लिए तारीख - सितंबर-अक्टूबर 2020
पीटी रिजल्ट आने की तारीख - अक्टूबर 2020
ऑनलाइन एग्जाम - मेन की तारीख - अक्टूबर-नवंबर 2020
ऐसे करें अप्लाई
आईबीपीएस आरआरबी की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन अप्लाई करना है. इसके लि आईबीपीएस की वेबसाइट के लिंक पर जाएं और अप्लाई करें-
https://www.ibps.in/crp-rrb-ix/
जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.ibps.in