नई दिल्ली: मुद्रा और सिक्के तैयार करने वाली इकाई टकसाल के तहत भारत सरकार ने भर्तियां निकाली है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है.
पदों का विवरण
विभाग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट और सुपरवाइजर (Junior Office Assistants (JOA) और Supervisor (OL - Official Language) के पदों पर आवेदन मांगे हैं.
कुल खाली सीटों की संख्या
टकसाल ने कुल 11 पदों पर वेकेंसी जारी की है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन, हिंदी या अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है.
जॉब लोकेशन
नौकरी के लिए स्थान हैदराबाद है.
बिहार पुलिस में निकली भर्तियां, प्रतिमाह 5,200 से 20,200 रुपए तक की सैलेरी.
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 8,350 से 1,00,000 रुपए तक सैलेरी भुगतान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
भारत सरकार टकसाल में निकली इस वेकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस (एप्लीकेशन प्रोसेस फीस) के तौर पर 600 रुपए जमा करने हैं. इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन को 200 रुपए जमा करने हैं. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिय कर सकते हैं.
चयनित प्रक्रिया
इस वेकेंसी के तहत उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 3 जुलाई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 31 जुलाई 2020
ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट को IGM Hyderabad के ऑफिशियल वेबसाइट लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा-
https://ibpsonline.ibps.in/igmhydjmar20/
जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार टकसाल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-