असली और नकली आधार कार्ड की पहचान है जरूरी, वरना हो सकता है साइबर फ्रॉड
आधार कार्ड के वैलिड इस्तेमाल और नकली आधार कार्ड को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है. देश भर में आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने साफ-साफ कहा है कि किसी भी आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल करने से पहले उसकी सत्यता या प्रमाणिकता की जांच जरूर कर लें.
नई दिल्ली: आधार कार्ड आज के वक्त में सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है. लगभग सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए हमें आधार कार्ड दिखाना पड़ता है. इसके अलावा बैंक अकाउंट और पैन कार्ड से भी आधार कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य बना दिया गया है. जिस वजह से आधार कार्ड की सुरक्षा भी जरूरी हो जाती है. नहीं तो आपके साथ साइबर फ्रॉड का खतरा बना रहता है.
आधार कार्ड के प्रमाणिकता की जांच है जरूरी
आधार कार्ड के वैलिड इस्तेमाल और नकली आधार कार्ड को लेकर सरकार भी काफी गंभीर है. देश भर में आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने साफ-साफ कहा है कि किसी भी आधार कार्ड को पहचान के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल करने से पहले उसकी सत्यता या प्रमाणिकता की जांच जरूर कर लें.
देश का कोई भी आधार कार्ड होल्डर अपने आधार कार्ड की सत्यता की भी जांच कर सकता है. आधार कार्ड की सत्यता की जांच करने के दो बेहद ही आसान तरीके हैं. आप किसी भी आधार कार्ड की सत्यता को उसके QR कोड या उसके 12 अंकों वाले आधार नंबर से भी जांच सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं आधार के सत्यता की जांच
आधार कार्ड के इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा. हालांकि, इस बात का खास ध्यान रखें कि QR कोड के जरिए आधार कार्ड की सत्यता की जांच करने के लिए हमेशा mAadhaar ऐप में मौजूद क्यूआर कोड स्कैनर का ही इस्तेमाल करें. mAadhaar मोबाइल ऐप को एंड्रॉएड प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
mAadhaar डाउनलोड करने के बाद आपको अपने 12 अंकों के आधार नंबर से ऐप को एक्टिवेट कर सकते हैं. ऐप एक्टिवेट होने के बाद QR Code Scanner का एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें जाकर आप किसी भी आधार कार्ड के QR कोड को स्कैन करके उसकी सत्यता की जांच कर सकते हैं. इसके अलावा आप वेरिफाई आधार में जाकर 12 अंकों के आधार नंबर से भी आधार कार्ड की प्रमाणिकता जांच सकते हैं. बताते चलें कि UIDAI ने नागरिकों से अपील की है अगर उन्होंने पिछले 10 साल में एक बार भी अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो वे अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लें.
यह भी पढ़ें: आज जारी हुए Petrol-Diesel के रेट, जानें दिल्ली सहित नोएडा और गुरुग्राम में क्या है कीमत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.